फोटो गैलरी

Hindi Newsसेंसेक्स नौ महीने बाद हुआ पंद्रह हजारी

सेंसेक्स नौ महीने बाद हुआ पंद्रह हजारी

बंबई शेयर बाजर का सेंसेक्स नौ महीनों बाद 15,000 अंकों के स्तर को पार कर गया।  वैश्विक शेयर बाजरों में मजबूती के रूख से घरेलू शेयर बाजरों में भी तेजी देखी गई। तीस शेयरों पर आधारित...

सेंसेक्स नौ महीने बाद हुआ पंद्रह हजारी
एजेंसीWed, 03 Jun 2009 12:30 PM
ऐप पर पढ़ें

बंबई शेयर बाजर का सेंसेक्स नौ महीनों बाद 15,000 अंकों के स्तर को पार कर गया।  वैश्विक शेयर बाजरों में मजबूती के रूख से घरेलू शेयर बाजरों में भी तेजी देखी गई।

तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स  बुधवार को 168.3 अंक बढ़कर 15,043.21 अंक पर पहुंच गया। सितंबर, 2008 के बाद सेंसेक्स का यह उच्चतम स्तर है। इससे पहले पांच कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स में 1,285 अंकों की बढ़ोतरी दर्ज हुई थी। 

नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 47.50 अंक बढ़कर 4572.45 अंक पर पहुंच गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें