फोटो गैलरी

Hindi Newsजिलों से लौटे अफसर, तीन दिन में सौंपेंगे रिपोर्ट

जिलों से लौटे अफसर, तीन दिन में सौंपेंगे रिपोर्ट

मुख्यमंत्री मायावती ने गुरुवार को पूर्वान्ह साढ़े ग्यारह बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई है। लोकसभा चुनाव के बाद यह पहली औपचारिक कैबिनेट बैठक होगी। कैबिनेट में कई महत्वपूर्ण फैसले लेने की तैयारी चल रही है।...

जिलों से लौटे अफसर, तीन दिन में सौंपेंगे रिपोर्ट
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 02 Jun 2009 09:50 PM
ऐप पर पढ़ें

मुख्यमंत्री मायावती ने गुरुवार को पूर्वान्ह साढ़े ग्यारह बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई है। लोकसभा चुनाव के बाद यह पहली औपचारिक कैबिनेट बैठक होगी। कैबिनेट में कई महत्वपूर्ण फैसले लेने की तैयारी चल रही है। उच्च स्तरीय सूत्रों ने बताया कि कैबिनेट बुधवार को ही होनी थी, लेकिन दो दजर्न प्रमुख सचिव और सचिव के अभी जिलों के दौरे पर होने से उनके विभागों से संबंधित प्रस्ताव फाइनल नहीं होते।

लिहाज बुधवार की बैठक टाल कर उसे गुरुवार कर दिया। इस बीच, जिलों के दौरे पर गए प्रमुख सचिव और सचिव मंगलवार को भी वहाँ डटे रहे। वे वहाँ आज भी रात्रि निवास करेंगे और बुधवार को लौटेंगे। प्रमुख सचिवों ने मंगलवार को तहसील दिवसों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने विकास कार्यो और अंबेडकर गाँवों का औचक निरीक्षण भी किया। मौके पर पाई गई कमियों के लेकर अफसर लौटने के बाद तीन दिन में शासन को रिपोर्ट देंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें