फोटो गैलरी

Hindi Newsतो हो जाए..... आफ्टर रिजल्ट पार्टी

तो हो जाए..... आफ्टर रिजल्ट पार्टी

परीक्षाओं के परिणाम आ चुके हैं और अब बारी है अपने आपको रिफ्रेश करने की, मौज-मस्ती की और जश्न मनाने की। ऐसे में एक शानदार ‘आफ्टर रिजल्ट पार्टी’ का ख्याल बेहद रोमांचित कर देता है। तो इससे...

तो हो जाए..... आफ्टर रिजल्ट पार्टी
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 02 Jun 2009 12:37 PM
ऐप पर पढ़ें

परीक्षाओं के परिणाम आ चुके हैं और अब बारी है अपने आपको रिफ्रेश करने की, मौज-मस्ती की और जश्न मनाने की। ऐसे में एक शानदार ‘आफ्टर रिजल्ट पार्टी’ का ख्याल बेहद रोमांचित कर देता है। तो इससे पहले कि सभी दोस्त छुट्टियां मनाने कहीं और चले जाएं या फिर नामांकन में जुट जाएं, एक मस्ती और उमंग भरी पार्टी को अंजाम दे देना चाहिए। इसके लिए एक थीम तय कीजिए, जिसके इंतजाम में ज्यादा मशक्कत न करनी पड़े।

लाइम-एन-लेमनी : नाम से ही बेहद हल्की-फुल्की और रिफ्रे¨शग लगने वाली इस थीम में सब कुछ हल्का-फुल्का और ताजगी-भरा होगा। कलर-कोड है ऑरेंज, येलो और ग्रीन। आप सभी के कपड़ों से लेकर साज-सजावट और अन्य सभी कुछ इन्हीं रंगों में होना चाहिए। ताज पीले, हरे फूल-पत्तियों का भी डेकोरेशन में इस्तेमाल किया जा सकता है। मेकअप होना चाहिए फ्रूटी। खाने-पीने का सामान भी थीम के अनुरूप ताजगी देने वाला होना चाहिए। म्यूजिक भी होना चाहिए बेहद हल्का-फुल्का।

हैलोएन : अगर आपका ग्रुप चुलबुले, शैतान और खुराफाती दोस्तों का है तो यह थीम बेहद रोमांचक होगी। इस थीम में सब कुछ होना चाहिए डरावना और मेकअप भी गहरा व डरावना होना चाहिए। बालों पर हो रंग-बिरंगा पेंट। लाइटिंग और साउंड इफेक्ट से दिखाया जा सकता है डरावना माहौल। और खुराफात? वह आप पर निर्भर है कि किस शैतानी आइडिया से आप अपनी पार्टी को रोमांचक बना सकते हैं। लेकिन बस इतना ध्यान रखें कि खुराफात मजा बढ़ाने के लिए हो, किसी को सताने के लिए नहीं।

गेथिक जिप्सी : यह पार्टी रात में हो तो अच्छा रहेगा। आई मेकअप गहरा काला तथा मोटा हो। स्मोकी मेकअप, गोरे गालों पर खूब गहरा ¨पक ब्लशर, चटख लाल व गुलाबी लिपस्टिक से बात बनेगी। टांगों पर सांप और ड्रैगन पेंट करवा सकते हैं। पंखों और लैंप्स पर सफेद रिबन इस तरह लटकाएं कि जलों जसा दिखे। रोशनी मंद हो और सभी दोस्तों के लिए ड्रेस कोड भी हो काला।

हवायन : कमरे की पूरी सजावट रंग-बिरंगे फूलों और फलों से करें। सभी के लिए ड्रेस कोड होगा बेहद फ्लावरी। कपड़े रंग-बिरंगे हों और उन पर बड़े-छोटे फूलों वाले ¨पट्र्स बने हों। ताजे फूलों को कलाइयों, बालों और कमर में बांधकर सजीला रूप दीजिए। गले में तो फूलों की माला जंचेगी। गालों, बाजुओं या पैरों पर फूल पेंट कराइए। जहां तक संगीत की बात है तो वह बेहद सुखद और जीवंतता भरा हो।परीक्षाओं के परिणाम आ चुके हैं और अब बारी है अपने आपको रिफ्रेश करने की, मौज-मस्ती की और जश्न मनाने की। ऐसे में एक शानदार ‘आफ्टर रिजल्ट पार्टी’ का ख्याल बेहद रोमांचित कर देता है। तो इससे पहले कि सभी दोस्त छुट्टियां मनाने कहीं और चले जाएं या फिर नामांकन में जुट जाएं, एक मस्ती और उमंग भरी पार्टी को अंजाम दे देना चाहिए। इसके लिए एक थीम तय कीजिए, जिसके इंतजाम में ज्यादा मशक्कत न करनी पड़े।

लाइम-एन-लेमनी : नाम से ही बेहद हल्की-फुल्की और रिफ्रे¨शग लगने वाली इस थीम में सब कुछ हल्का-फुल्का और ताजगी-भरा होगा। कलर-कोड है ऑरेंज, येलो और ग्रीन। आप सभी के कपड़ों से लेकर साज-सजावट और अन्य सभी कुछ इन्हीं रंगों में होना चाहिए। ताज पीले, हरे फूल-पत्तियों का भी डेकोरेशन में इस्तेमाल किया जा सकता है। मेकअप होना चाहिए फ्रूटी। खाने-पीने का सामान भी थीम के अनुरूप ताजगी देने वाला होना चाहिए। म्यूजिक भी होना चाहिए बेहद हल्का-फुल्का।

हैलोएन : अगर आपका ग्रुप चुलबुले, शैतान और खुराफाती दोस्तों का है तो यह थीम बेहद रोमांचक होगी। इस थीम में सब कुछ होना चाहिए डरावना और मेकअप भी गहरा व डरावना होना चाहिए। बालों पर हो रंग-बिरंगा पेंट। लाइटिंग और साउंड इफेक्ट से दिखाया जा सकता है डरावना माहौल। और खुराफात? वह आप पर निर्भर है कि किस शैतानी आइडिया से आप अपनी पार्टी को रोमांचक बना सकते हैं। लेकिन बस इतना ध्यान रखें कि खुराफात मजा बढ़ाने के लिए हो, किसी को सताने के लिए नहीं।

गेथिक जिप्सी : यह पार्टी रात में हो तो अच्छा रहेगा। आई मेकअप गहरा काला तथा मोटा हो। स्मोकी मेकअप, गोरे गालों पर खूब गहरा ¨पक ब्लशर, चटख लाल व गुलाबी लिपस्टिक से बात बनेगी। टांगों पर सांप और ड्रैगन पेंट करवा सकते हैं। पंखों और लैंप्स पर सफेद रिबन इस तरह लटकाएं कि जलों जसा दिखे। रोशनी मंद हो और सभी दोस्तों के लिए ड्रेस कोड भी हो काला।

हवायन : कमरे की पूरी सजावट रंग-बिरंगे फूलों और फलों से करें। सभी के लिए ड्रेस कोड होगा बेहद फ्लावरी। कपड़े रंग-बिरंगे हों और उन पर बड़े-छोटे फूलों वाले ¨पट्र्स बने हों। ताजे फूलों को कलाइयों, बालों और कमर में बांधकर सजीला रूप दीजिए। गले में तो फूलों की माला जंचेगी। गालों, बाजुओं या पैरों पर फूल पेंट कराइए। जहां तक संगीत की बात है तो वह बेहद सुखद और जीवंतता भरा हो।

कुछ खास
तस्वीरें खींचना न भूलें।
खानपान रखें हल्का-फुल्का, खास जोर मौज-मस्ती पर ही दें।
अपने बजट और पसंद के अनुसार थीम चुनें।
पार्टी को मजेदार और अनोखी बनाने के लिए सभी दोस्तों के क्रिएटिव आइडिया शामिल करें।
थीम के अनुसार मिलता-जुलता संगीत बजाएं।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें