फोटो गैलरी

Hindi News लपकी गाय और गुलेंदा हैं लालू-मुलायम

लपकी गाय और गुलेंदा हैं लालू-मुलायम

शरद यादव की नजर में लालू प्रसाद और मुलायम सिंह की दोस्ती ‘ लपकी गाय और गुलेंदा’ जैसा मामला है। रविवार को संवाददाताओं ने राजद, लोजपा और सपा की दोस्ती पर सवाल पूछा तो वह बोले-मध्यप्रदेश में एक चर्चित...

 लपकी गाय और गुलेंदा हैं लालू-मुलायम
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

शरद यादव की नजर में लालू प्रसाद और मुलायम सिंह की दोस्ती ‘ लपकी गाय और गुलेंदा’ जैसा मामला है। रविवार को संवाददाताओं ने राजद, लोजपा और सपा की दोस्ती पर सवाल पूछा तो वह बोले-मध्यप्रदेश में एक चर्चित कहावत हैं ‘लपकी गाय, गुलेंदा खाए’। गुलेंदा महुआ से बनता है। गाय इसे खाकर मस्त हो जाती है। यह बात अलग है कि गाय गुलेंदा खा भले ही जाए लेकिन इससे वह दुबली होकर मर जाती है। लालू भी मुलायम के साथ बार-बार चुनावी मोर्चा बनाते हैं। उनका वजूद खत्म हो जायेगा। लालू पहले कहते थे कि लालकृष्ण आडवाणी की किस्मत में प्रधानमंत्री बनना नहीं लिखा।ड्ढr ड्ढr अब कह रहे हैं कि अगर आडवाणी पीएम बने तो चुनाव नहीं लड़ेंगे। लालू विरोधाभासी बयान दे रहे हैं। उन्हें स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। श्री यादव ने कहा कि एनडीए को उड़ीसा में जरूर नुकसान हुआ है लेकिन चुनाव का ऐलान होने के बाद यूपीए को पूर देश में क्षति हुई है। भगदड़ मची है। सहयोगी दलों के बाहर हटने की वजह से उनके हिस्से से 174 सीटें निकल गयी हैं। आईपीएल को देश से बाहर ले जाने वाले लोग एनडीए को कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकेंगे। फिल्म, वीडियो एलबम व कैसेट के माध्यम से चुनाव प्रचार करेगी मालेड्ढr पटना (हि.ब्यू.)। माले ने इस बार फिल्म, वीडियो एलबम और कैसेट के माध्यम से चुनाव प्रचार करने का निर्णय किया है। माले की ओर से जन संस्कृति मंच (जसम) ने चुनावी गीतों का एक वीडियो एलबम ‘नया दौर है जंग नई है’ रविवार को जारी किया। इसके साथ ही ‘बदालव की जंग’ फिल्म के मार्फत देश के वास्तविक हालात की झलक प्रस्तुत करने की कोशिश की गई है। पार्टी ने डिजिटल घोषणापत्र और ऑडियो कैसेट भी निकाला है ताकि जनता तक आसानी से पार्टी की बात पहुंचायी जा सके।ड्ढr ड्ढr संवाददाता सम्मेलन में जसम की ओर से संतोष झा ने यह सामग्री जारी की। माले के कार्यालय सचिव संतोष सहर ने कहा कि दो चर्चित भोजपुरी गीतों ‘राजनीति सब के बुझे के बूझावे के पड़ी’ और ‘क्रांति के रागिनी हम त गईबे करब’ को अलबम में मुख्य गीत बनाया गया है। दिल्ली के युवा फिल्मकार नितिन ने फिल्म और अलबम में नई तकनीक का उपयोग किया है। श्री सहर ने कहा कि वे लोकसभा चुनाव में यूपीए-एनडीए को पराजित करने और भाकपा माले व अन्य वाम दलों की जीत सुनिश्चित कराने के लिए राज्यव्यापी अभियान चलाएंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें