फोटो गैलरी

Hindi News एनडीए की बैठक में हंगामा

एनडीए की बैठक में हंगामा

ैप्टन जयनारायण प्रसाद निषाद के दल बदल को लेकर रविवार को वसंत विहार होटल में एनडीए समन्वय समिति की बैठक में भाजपा विधायक अशोक सिंह एवं जदयू विधान पार्षद गणेश भारती आपस में भिड़ गए। हंगामेदार बैठक में...

 एनडीए की बैठक में हंगामा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

ैप्टन जयनारायण प्रसाद निषाद के दल बदल को लेकर रविवार को वसंत विहार होटल में एनडीए समन्वय समिति की बैठक में भाजपा विधायक अशोक सिंह एवं जदयू विधान पार्षद गणेश भारती आपस में भिड़ गए। हंगामेदार बैठक में कई भाजपा नेताओं ने विधायक श्री सिंह से पहले भी कैप्टन निषाद पर दल बदल को लेकर निशाना साधा।ड्ढr ड्ढr स्थिति तब बेकाबू हो गई जब भाजपा विधायक ने कैप्टन निषाद के एनडीए में लौटने का स्वागत करते हुए उनसे एक संकल्प लेने का आग्रह किया-‘वे कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलायें कि जीत के बाद अगली बार पार्टी नहीं बदलेंगे।’ उनका प्रतिवाद करते हुए गणेश भारती माइक की तरफ लपकते हुए बोले कि यह टिप्पणी शोभनीय नहीं है। कोई टीका-टिप्पणी नहीं चलेगी। दोनों के बीच में भाजपा नेता विष्णुकांत झा कूद पड़े। देखते ही देखते पूर हॉल में जदयू-भाजपा कार्यकर्ता आपस मेंड्ढr भिड़ गये।ड्ढr ड्ढr अपने कार्यकर्ताओं के साथ र्दुव्‍यवहार को लेकर बैठक से वाकआउट करते हुए भाजपा विधायक अशोक सिंह ने कहा-‘जहां मान-सम्मान नहीं वहां कैसा रहना।’ आधे घंटे तक भारी हंगामे के बीचलघु सिंचाई मंत्री दिनेश प्रसाद कुशवाहा, सांसद महेंद्र सहनी, विधायक विलट पासवान सहित दोनों दलों के अध्यक्ष व प्रमुख नेता हतप्रभ तमाशा देखते रहे।ड्ढr ड्ढr अंतत: जदयू के पूर्व प्रदेश महासचिव डा. हरंद्र कुमार ने दोनों दलों के नेताओं को शांत कर फिर से बैठक की कार्रवाई शुरू करायी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से दोनों दलों के आलाकमान के निर्णय को स्वीकार करने की अपील की। कैप्टन निषाद ने पत्रकारों से कहा-‘हिन्दुस्तान में ऐसा कोई नेता नहीं है, जिसने दल बदल नहीं किया हो। यह सब सिर्फ मेर नाम पर क्यों? यह हंगामा बैठक में कुछ गैर आमंत्रित लोगों के आ जाने के कारण हुआ।’

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें