फोटो गैलरी

Hindi Newsकरमजीत ने जीती मलेशियाई रैली

करमजीत ने जीती मलेशियाई रैली

करमजीत सिंह ने मलेशियाई रैली चैम्पियनशिप के दूसरे दौर में अपनी जीएसआर पेनजाइल रेसिंग टीम को आसान जीत दिला दी। सरकारी संवाद समिति बरनामा ने बताया कि मलेशिया-थाइलैंड सीमा पर पडांग बेसर शहर के समीप चली...

करमजीत ने जीती मलेशियाई रैली
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 01 Jun 2009 09:17 PM
ऐप पर पढ़ें

करमजीत सिंह ने मलेशियाई रैली चैम्पियनशिप के दूसरे दौर में अपनी जीएसआर पेनजाइल रेसिंग टीम को आसान जीत दिला दी।

सरकारी संवाद समिति बरनामा ने बताया कि मलेशिया-थाइलैंड सीमा पर पडांग बेसर शहर के समीप चली रही इस रैली में करमजीत ने रविवार को पहले दिन अपनी मित्सुबिशी लांसर इवो के जरिए बढ़त ले ली।

करमजीत ने अपने सहयोगी जगदेव सिंह के साथ दो घंटे 23 मिनट 27 सेकंड का समय लेते हुए हमवतन और जीएसआर पेनजाइल रेसिंग टीम के ही गुनासेलन राजू और उनके सहयोगी इजवान अबदुल्ला से दस सेकेंड पहले रेस समाप्त कर ली।

भारत के अजरुन राव अरुर और उनके सहयोगी मुसा शरीफ ने दो घंटे 38 मिनट 29 सेकेंड का समय निकालकर मुकाबले में तीसरे स्थान पर रहे। बारिश की वजह से फिसलन वाले ट्रैक पर संपन्न इस चैंपियनशिप में कुल 25 कारों ने हिस्सा लिया।

पेशवर रैली ड्राइवर करमजीत ने 2001 में एशिया प्रशांत रैली चैंपियनशिप और 2002 में एफआईए प्रोडक्शन कार वर्ल्ड चैंपियनशिप सहित 2002 और 2004 के एफआईए एशिया प्रशांत रैली चैंपियनशिप जीता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें