फोटो गैलरी

Hindi Newsइंसानों और चूहों में 80 फीसदी समान जींस

इंसानों और चूहों में 80 फीसदी समान जींस

अक्सर हम चूहे को देखकर दौड़ जाते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि इस नन्हें से प्राणी के 80 फीसदी जींस हमारे समान ही हैं। बुधवार 27 मई 2009 को प्रकाशित एक ताज शोध रिपोर्ट में चूहे के पूर्ण जीनोम...

इंसानों और चूहों में 80 फीसदी समान जींस
एजेंसीWed, 27 May 2009 04:35 PM
ऐप पर पढ़ें

अक्सर हम चूहे को देखकर दौड़ जाते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि इस नन्हें से प्राणी के 80 फीसदी जींस हमारे समान ही हैं।

बुधवार 27 मई 2009 को प्रकाशित एक ताज शोध रिपोर्ट में चूहे के पूर्ण जीनोम सिक्वेंस (आनुवांशिकी क्रम) का पता लगाया है और बताया है कि इंसानों के 80 फीसदी जींस चूहों के समान होते हैं।

इन जींस की पहचान होने के बाद वैज्ञानिकों को अब उन जींस के साथ प्रयोग करने में काफी मदद मिलेगी जो इंसानी बीमारियों से अधिक ताल्लुक रखते हैं।

अमेरिका, स्वीडन तथा ब्रिटेन के वैज्ञानिकों के एक दल द्वारा किए गए शोध से कई नए जींस का पता चला है जो असामान्य गति से विकसित हो रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें