फोटो गैलरी

Hindi Newsकनाडा में भारतीय मूल के शीर्ष नेता हारे

कनाडा में भारतीय मूल के शीर्ष नेता हारे

कनाडा के असेंबली चुनाव में मंगलवार को हुई दोबारा मतगणना में भारतीय मूल के शीर्ष नेता और ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के अटॉर्नी जनरल वैली ओप्पल को हार का सामना करना पड़ा है। ब्रिटिश कोलंबिया में 12 मई को...

कनाडा में भारतीय मूल के शीर्ष नेता हारे
एजेंसीWed, 27 May 2009 01:01 PM
ऐप पर पढ़ें

कनाडा के असेंबली चुनाव में मंगलवार को हुई दोबारा मतगणना में भारतीय मूल के शीर्ष नेता और ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के अटॉर्नी जनरल वैली ओप्पल को हार का सामना करना पड़ा है।

ब्रिटिश कोलंबिया में 12 मई को असेंबली के चुनाव हुए थे। ओप्पल को उनके गृह क्षेत्र डेल्टा साउथ में मात्र दो मतों से विजयी घोषित किया गया था। हालांकि जीत का अंतर बेहद कम होने की वजह से दोबारा मतगणना की गई जिसमें वह हार गए।

प्रांतीय निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को नतीजे का एलान किया। आयोग ने बताया कि  एक पूर्व निगम पार्षद विकी हंटिंग्टन ने ओप्पल को 32 मतों से पराजित कर दिया है।

गौरतलब है कि यहां भी हार-जीत का अंतर बहुत कम हैं इसलिए आगे चलकर अदालत की देख रेख में फिर से मतगणना हो सकती है।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें