फोटो गैलरी

Hindi Newsबादल ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

बादल ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

चंडीगढ़। विएना में फैली हिंसक घटना में सिख पंथ डेरा सचखंड के धार्मिक नेता संत रामा नंद की हुई मौत के बाद राज्य में फैली हिंसा को देखते हुए मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने सोमवार को सर्वदलीय बैठक...

बादल ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 25 May 2009 08:54 PM
ऐप पर पढ़ें

चंडीगढ़। विएना में फैली हिंसक घटना में सिख पंथ डेरा सचखंड के धार्मिक नेता संत रामा नंद की हुई मौत के बाद राज्य में फैली हिंसा को देखते हुए मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने सोमवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है।

राज्य सरकार के प्रवक्ता हरचरण बैंस ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘‘रविवार को विएना में सिख समूह के साथ हुई हिंसक घटना में मारे गए लोगों के प्रति अपनी संवेदना जताने के लिए सोमवार को सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जलंधर में रविवार को स्थिति बिगड़ गई। वहां कर्फ्यू लगाना पड़ा है। एहतियात के तौर पर सेना के जवानों को बुला लिया गया है और उनसे संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च करने को कहा गया है।’’

उन्होंने कहा कि हिंसा और न फैले, इस बारे में चर्चा के लिए मुख्यमंत्री ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है।

बैंस ने बताया कि उपमुख्यमंत्री सुखवीर सिंह बादल विदश मंत्रालय के अधिकारियों से लगातार संपर्क बनाए हुए हैं।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें