फोटो गैलरी

Hindi Newsअर्थव्यवस्था में जान फूंकने वाला रहा आईपीएल: जुमा

अर्थव्यवस्था में जान फूंकने वाला रहा आईपीएल: जुमा

दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा ने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ने वर्ष 2010 में होने वाले फुटबाल विश्व कप से पहले दक्षिण अफ्रीका की अर्थव्यवस्था में जान फूंक दी है। आईपीएल के समापन...

अर्थव्यवस्था में जान फूंकने वाला रहा आईपीएल: जुमा
एजेंसीMon, 25 May 2009 05:02 PM
ऐप पर पढ़ें

दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा ने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ने वर्ष 2010 में होने वाले फुटबाल विश्व कप से पहले दक्षिण अफ्रीका की अर्थव्यवस्था में जान फूंक दी है।

आईपीएल के समापन समारोह में रविवार को जुमा ने कहा है कि एक महीने से अधिक समय तक चले आईपीएल ने देश की अर्थव्यवस्था में जान डाल दी है। इसने दक्षिण अफ्रीका की अर्थव्यस्था में एक अरब रैंड का क्षाफा किया है। इसकी वाह से यहां पर्यटन को भारी बढ़ावा मिला है।

उन्होंने कहा कि आईपीएल ने फुटबाल विश्व कप और फैडरेशन्स कप के लिए एक बड़े विज्ञापन का काम किया है। अगर भविष्य में जरूरत पड़ी तो हम इसे फिर से आयोजित करेंगे।

गौरतलब है कि जोहांसबर्ग में रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में बैंगलोर रॉयल चैलोंर्स को छह रनों से हराकर डेक्कन चरर्स आईपीएल के दूसरे संस्करण की चैपिंयन बना।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें