फोटो गैलरी

Hindi News क्षेत्र के सर्वागीण विकास को प्राथमिकता : रंजनं

क्षेत्र के सर्वागीण विकास को प्राथमिकता : रंजनं

पाटलिपुत्र लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के नवनिर्वाचित जदयू सांसद डॉ. रंजन प्रसाद यादव ने कहा है कि पाटलिपुत्र क्षेत्र के सर्वागीण विकास को वे सर्वोच्च प्राथमिकता देंगे। गरीब-गुरबों, किसानों-मजदूरों की हक...

 क्षेत्र के सर्वागीण विकास को प्राथमिकता : रंजनं
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पाटलिपुत्र लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के नवनिर्वाचित जदयू सांसद डॉ. रंजन प्रसाद यादव ने कहा है कि पाटलिपुत्र क्षेत्र के सर्वागीण विकास को वे सर्वोच्च प्राथमिकता देंगे। गरीब-गुरबों, किसानों-मजदूरों की हक की लड़ाई वे सड़क से लेकर संसद तक लड़ते रहेंगे। श्री यादव ने रविवार को इस संवाददाता से बातचीत में कहा कि उनकी जीत पाटलिपुत्र क्षेत्र की जनता की जीत है। इस क्षेत्र की जनता ने विकास को पसंद किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यो को पसंद किया। इसीलिए जात-पात से ऊपर उठकर वोट किया। लालू प्रसाद यादव जैसे महारथी का दिल्ली की गद्दी तक पहुंचने के सार रास्ते को क्लोज कर दिया। इस बीच बिक्रम क्षेत्र के विधायक अनिल कुमार ने कहा है कि क्षेत्र के विकास में वे दोनों साथ मिलकर कार्य करते रहेंगे। तालाब में डूबने से युवक की मौतड्ढr दानापुर (हि.प्र.)। सबरी नगर में रविवार को तालाब में नहाने के दौरान युवक डूब गया। शव निकालने के लिए गोताखोर का सहयोग लिया जा रहा है। अभी तक शव नहीं निकाला जा सका है। जानकारी के अनुसार मालसलामी थाने के मसुरगंज के 25 वर्षीय किशोर मांझी शनिवार को जानीपुर बाराती के साथ आया था। रविवार को बाराती लौटने के क्रम में रुपसपुर थाना क्षेत्र के खगौल गुमटी सबरी नगर स्थित तालाब में किशोर नहाने गया। इसी दौरान डूब गया। तालाब में शव को खोजा जा रहा है। वहीं थानाध्यक्ष अनिल सिंह ने बताया कि बाराती में आया था और रविवार को शौच व नहाने के अलए तालाब में गया और डूब गया। शव निकालने के लिए गोताखोर को लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि रलवे ट्रैक के निर्माण के दौरान तालाब की खुदाई की गई है। तालाब गहरा है, जिससे युवक डूब गया है।ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें