फोटो गैलरी

Hindi News विदेशी मीडिया में राहुल की जय-जय

विदेशी मीडिया में राहुल की जय-जय

देश में कांग्रेस की अगुवाई वाले संप्रग को मिले जनादेश को निर्णायक बताते हुए विदेशी मीडिया का कहना है कि राहुल गांधी जल्द ही पीएम बन जाएंगे। संडे टाइम्स के मुताबिक राहुल गांधी को भारत का अगला...

 विदेशी मीडिया में राहुल की जय-जय
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

देश में कांग्रेस की अगुवाई वाले संप्रग को मिले जनादेश को निर्णायक बताते हुए विदेशी मीडिया का कहना है कि राहुल गांधी जल्द ही पीएम बन जाएंगे। संडे टाइम्स के मुताबिक राहुल गांधी को भारत का अगला प्रधानमंत्री बनाने के लिए मंच तैयार किया जा रहा है। विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत में हुए आम चुनावों के नतीजों को अपने पन्नों पर प्रमुखता से छापते हुए विदेशी अखबारों ने संप्रग की जीत को निर्णायक जीत बताया है।ड्ढr ड्ढr वॉल स्ट्रीट जर्नल ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि शनिवार को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और इसके सहयोगी दलों ने चुनावी नैया पार कर ली और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के लिए स्पष्ट जनादेश हासिल किया जिससे राहुल गांधी की किस्मत और चमक गई। इस बीच दि इकोनॉमिस्ट ने लिखा है कि दशकों से जनाधार खोती आ रही कांग्रेस पार्टी ने आम चुनावों में इतने अधिक मार्जिन से चुनाव जीता जिसकी उम्मीद चुनावी पंडितों को भी नहीं थी। राहुल के बारे में संडे टाइम्स ने लिखा है कि उत्तर प्रदेश जसे राज्य में पुराने राजनीतिक सहयोगियों का मात देकर कांग्रेस के लिए जमीन तैयार करने का श्रेय राहुल गांधी को जाता है। उत्तर प्रदेश और बिहार में अकेले चुनाव लड़ने जसा साहसिक कदम उठाने से इन दोनों राज्यों में कांग्रेस की किस्मत जगी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें