फोटो गैलरी

Hindi News रूपया चार महीने के उच्चतम स्तर पर

रूपया चार महीने के उच्चतम स्तर पर

ेन्द्र में कांग्रेस नीत स्थाई सरकार बनने के मद्देनजर आज अंतरबैकिंग मुद्रा कारोबार में रूपया दो प्रतिशत से अधिक की मजबूती के साथ डालर के मुकाबले चार महीने के उच्चतम स्तर पर आ गया। पिछले कारोबारी...

 रूपया चार महीने के उच्चतम स्तर पर
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

ेन्द्र में कांग्रेस नीत स्थाई सरकार बनने के मद्देनजर आज अंतरबैकिंग मुद्रा कारोबार में रूपया दो प्रतिशत से अधिक की मजबूती के साथ डालर के मुकाबले चार महीने के उच्चतम स्तर पर आ गया। पिछले कारोबारी दिवस शुक्रवार को रूपया प्रति डालर 40 पर बंद हुआ था ,सोमवार को मुद्रा कारोबार शुरू होते ही यह 84 पैसे की मजबूती के साथ 48.56 प्रति डालर पर खुला और कारोबार के दौरान 2.4 प्रतिशत मजबूती के साथ रूपया 48.24और 48.58 के बीच रहा। इसके साथ ही रूपया मार्च के न्यूनतम 52.2 प्रति डालर के मुकाबले आठ प्रतिशत की मजबूती तथा वर्ष भर में एक प्रतिशत की मजबूती पर पहुंच गया। बाजार विश्लेषकों का कहना है कि स्थाई सरकार बनने के मद्देनजर रूपया में यह मजबूती आई है। शेयर बाजारों ने भी तेजी का नया इतिहास रचा और सोमवार एक दिन में तीन बार अपर स*++++++++++++++++++++++++++++र्*ट लगा और अंतत:कारोबार मंगलवार तक के लिए बंद कर दिया गया। बीएसई का संवेदी सूचकांक 17.24 प्रतिशत या 20अंक की बढत के साथ 14272.63 पर और निफ्टी 17.33 प्रतिशत या 636.40 अंकों की वृद्धि के साथ 4308.05 पर बंद हुआ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें