फोटो गैलरी

Hindi News दिनभर बिजली को तरसे लोग

दिनभर बिजली को तरसे लोग

खगौल ग्रिड में सोमवार की सुबह आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा मचाया व तोड़फोड़ की। ग्रिड कर्मियों के साथ बदसलूकी भी की गयी। शीशे व फर्निचर को क्षतिग्रस्त कर दिया। लोगों के डर से ग्रिडकर्मियों ने अपने...

 दिनभर बिजली को तरसे लोग
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

खगौल ग्रिड में सोमवार की सुबह आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा मचाया व तोड़फोड़ की। ग्रिड कर्मियों के साथ बदसलूकी भी की गयी। शीशे व फर्निचर को क्षतिग्रस्त कर दिया। लोगों के डर से ग्रिडकर्मियों ने अपने को एक कमर में बंद कर लिया व साथ ही विद्युत आपूर्ति भी बंद कर दी। स्थानीय लोग कोठिया बाबूचक मुसहरी में एक व्यक्ित छोूट मांझी के हाईटेंशन तार की चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी होने की घटना से आक्रोशित थे। विरोध में लोगों ने टायर जलाकर खगौल-नौबतपुर सड़क पर यातायात को भी घंटों बाधित रखा। उग्र लोगों ने एक कर्मचारी के ग्रिड में रखे स्कूटर को भी आग के हवाले कर दिया। बाद में मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया। इसके चलते राजधानी की आधी से अधिक आबादी को दिनभर बिजली की किल्लत झेलनी पड़ी। खगौल 1 व खगौल 2 से जुड़े इलाकों में दिनभर लोग बिजली व पानी को तरस गए।ड्ढr ड्ढr जानकारी के मुताबिक बाबूचक मुसहरी निवासी छोटू मांझी खेत से जा रहा था कि 33 हजार केवीए की तार की चपेट में आ गया। इससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए रल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार इस स्थल पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। आपूर्ति बाधित रहने से पाटलिपुत्र, राजीवनगर, न्यू पाटलिपुत्र, बोरिंग रोड, कैनाल रोड, आनन्दपुरी, गांधीनगर, विवेकानन्द मार्ग, अल्पना मार्केट, श्रीकृष्णापुरी, उत्तरी एसके पुरी, कुर्जी, महेशनगर, शिवपुरी, आशियाना, खाजपुरा, जगदेव पथ, राजाबाजार, एजी कालोनी, पटेलनगर, शास्त्रीनगर, राजवंशीनगर, वेटनरी कालेज, समनपुरा आदि में बिजली के साथ पानी के लिए भी लोग परशान रहे। अधीक्षण अभियंता एसकेपी सिंह के मुताबिक इस घटना से ग्रिड के उपकरणों को नुकसान नहीं पहुंचा है। एहतियातन लाइन बंद किया गया था। लोगों की मांग पर संबंधित जगह पर पोल भी गाड़ दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें