फोटो गैलरी

Hindi News आईसीसी:गंभीर को मिली कैरियर की सर्वोच्च रैंकिंग

आईसीसी:गंभीर को मिली कैरियर की सर्वोच्च रैंकिंग

भारत के वामहस्त आेपनर गौतम गंभीर टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं जबकि आफ स्पिनर हरभजन सिंह छठे नंबर पर बरकरार हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की नवीनतम रैंकिंग के...

 आईसीसी:गंभीर को मिली कैरियर की सर्वोच्च रैंकिंग
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत के वामहस्त आेपनर गौतम गंभीर टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं जबकि आफ स्पिनर हरभजन सिंह छठे नंबर पर बरकरार हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की नवीनतम रैंकिंग के अनुसार गंभीर की रैंकिंग में एक स्थान का सुधार हुआ है और अब वह तीसरे नंबर के बल्लेबाज हो गए हैं। यह गंभीर के कैरियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। वह शीर्ष दस बल्लेबाजों में शामिल इकलौते भारतीय खिलाडी भी हैं। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को 13वां स्थान मिला है जबकि वीवीएस लक्ष्मण 15वीं पायदान पर मौजूद हैं। विस्फोटक आेपनर वीरेंद्र सहवाग टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में 20वें नंबर पर हैं। उधर गेंदबाजों की रैंकिंग में हरभजन भारत के शीर्ष खिलाड़ी बने हुए हैं। वह पहले की तरह छठे स्थान पर मौजूद हैं। तेज गेंदबाज जहीर खान को इस सूची में 11वां स्थान मिला है। उनके जोड़ीदार इशांत शर्मा भी शीर्ष 20 गेंदबाजों की सूची में जगह बनाने में सफल रहे हैं। वह इस सूची में 20वें नंबर पर हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें