फोटो गैलरी

Hindi News बैंककर्मियों का देशव्यापी हडताल

बैंककर्मियों का देशव्यापी हडताल

ऑल इण्डिया बैंक एम्पलाईज एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेश मिश्रा ने कहा है कि आगामी 12 जून की देशव्यापी हड़ताल भारतीय बैंक संघ के अडियल रवैय के कारण बैंककर्मियों पर थोपी गई है। महेश मिश्रा ने...

 बैंककर्मियों का देशव्यापी हडताल
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

ऑल इण्डिया बैंक एम्पलाईज एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेश मिश्रा ने कहा है कि आगामी 12 जून की देशव्यापी हड़ताल भारतीय बैंक संघ के अडियल रवैय के कारण बैंककर्मियों पर थोपी गई है। महेश मिश्रा ने बुधवार को जयपुर में बैंककर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे देश में केन्द्र एवं राय कर्मचारियों को वेतन आयोग मिला, न्यायिक सेवा हो या किसी भी स्तर के जनप्रतिनिधि, सार्वजनिक उपक्रम हो या अन्य क्षेत्र सभी कर्मचारियों के वेतनमानों में इजाफा हुआ किन्तु नवम्बर 2007 से बैंककर्मी अपने वाजिब वेतन समझौते के लिए संघर्ष कर रहे हैं और उसकी राह में भारतीय बैंक संघ रोड़ा अटका रहा है। उन्होंने पेंशन विकल्प की मांग पर कहा कि वे खुले दिमाग से वार्ता करने को तैयार हैं और विकल्प दिए जाने की दशा में आने वाले अतिरिक्त आर्थिक भार की भरपाई के भी रास्ते खोज लिए हैं लेकिन संघ कथित ‘नवीन पेन्शन योजना’ का राग अलाप रहा है। उन्होंने कहा कि इस देशव्यापी हड़ताल के बाद भी केन्द्र सरकार एवं संघ की नींद नहीं खुली तो जुलाई में दो दिन की हड़ताल की जाएगी। राजस्थान प्रदेश बैंक एम्पलाईज यूनियन जयपुर इकाई के सचिव लोकेश मिश्रा ने बताया कि हड़ताल पूर्व आयोजित इस प्रदर्शन में हजारों बैंक कर्मियों ने भाग लिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें