फोटो गैलरी

Hindi News मंत्री पद कचची चाह नहीं:लालू

मंत्री पद कचची चाह नहीं:लालू

लोकसभा चुनाव में करारी शिकस्त का सामने करने वाले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा है कि उन्हें केन्द्र में बनने वाली संप्रग सरकार में मंत्री पद की कोई चाह नहीं है। उनका यह बयान ऐसे समय में आया है जब...

 मंत्री पद कचची चाह नहीं:लालू
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

लोकसभा चुनाव में करारी शिकस्त का सामने करने वाले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा है कि उन्हें केन्द्र में बनने वाली संप्रग सरकार में मंत्री पद की कोई चाह नहीं है। उनका यह बयान ऐसे समय में आया है जब कांग्रेस ने पहले ही संकेत दे दिया है कि मनमोहन मंत्रिमंडल में उन्हें नहीं रखा जाएगा। लालू प्रसाद ने एक टीवी चैनल को दी गई भेंटवार्ता में यह बात कही है।ड्ढr ड्ढr बस ट्रेन से टकराई, 6 मरड्ढr जालंधर (वार्ता)। पंजाब के जालंधर जिले में गुमतला गांव में मानव रहित रेलवे क्रासिंग पर बुधवार की सुबह एक स्कूल बस को यात्री ट्रेन ने टक्कर मार दी जिससे चालक और पांच बच्चों की मौत हो गई तथा ग्यारह घायल हो गए।ड्ढr ड्ढr सभी संसदीय समितियां भंगड्ढr नई दिल्ली (वार्ता)। सभी संसदीय स्थायी समितियां और राज्य सभा से जुड़ी सभी संयुक्त समितियां भंग कर दी गई हैं। बुधवार को यहां जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार 14 वीं लोकसभा को भंग किए जाने के साथ ही ये समितियां भी भंग कर दी गई हैं।ड्ढr ड्ढr मुख्यमंत्री बने चामलिंगड्ढr गंगटोक (वार्ता)। सिक्िकम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) के नेता पवन चामलिंग ने बुधवार को चौथी बार राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली उनके साथ 11 अन्य सदस्यों ने भी मंत्री पद की शपथ ली।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें