फोटो गैलरी

Hindi News ठनका गिरने से 12 की मौत

ठनका गिरने से 12 की मौत

सारण,गोपालगंज और सीवान के साथ ही नवादा में बुधवार को ठनका गिरने से 12 लोगों की मौत हो गई वहीं कई गंभीर रूप से घायल हो गए। नवादा जिले के रजौली के सिमरकोल गांव में ठनका की वजह से मोबाइल फटने से एक...

 ठनका गिरने से 12 की मौत
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

सारण,गोपालगंज और सीवान के साथ ही नवादा में बुधवार को ठनका गिरने से 12 लोगों की मौत हो गई वहीं कई गंभीर रूप से घायल हो गए। नवादा जिले के रजौली के सिमरकोल गांव में ठनका की वजह से मोबाइल फटने से एक महिला की मौत हो गई। बुधवार की सुबह करीब बजे आई तेज आंधी-पानी से सूबे के गई हिस्सों में काफी तबाही मची है।ड्ढr ठनका गिरने से गोपालगंज जिले में एक बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई। कई लोग जख्मी हो गए। मरनेवालों में सीवान जिले के बड़हरिया थाने के गिरधरपुर गांव के ओसिहर सिंह के पुत्र अंशु कुमार, इसी जिले के धनौती गांव के निवासी मिस्टर, थावे थाने के पाखोपाली गांव के फतेह आलम अंसारी तथा अरना गांव के सर्वजीत सिंह शामिल हैं।ड्ढr ड्ढr ड्ढr उधर कुचायकोट के सनाह गांव में ठनका गिरने से रामबहादुर पड़ित की दो गायें मर गईं। वहीं कई लोग जख्मी हो गए। सारण के एकमा प्रखंड के रसूलपुर थाने के चनचौरा बाजार स्थित एक पलानी पर ठनका गिरने से वार्ड सदस्य समेत तीन लोगों की मौत हो गयी। एक व्यक्ित घायल हो गया। मरने वालों में स्थानीय निवासी एवं वार्ड सदस्य दिलचंद यादव, सीवान जिले के दौरंदा थाने के डीबी गांव के रवीन्द्र चौधरी और माधव ठाकुर शामिल है। घायल दरोगा ठाकुर डीबी गांव के निवासी है। घटना की सूचना पाकर सीओ सह बीडीओ संजय कुमार सिन्हा घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने मृतकों के दाह संस्कार हेतु पंचायत से 15-15 सौ रुपये की सहायता राशि तत्काल उपलब्ध करायी।ड्ढr ड्ढr सीवान जिले में दरौंदा प्रखंड के सीमावर्ती चनचौरा बाजार में ठनका गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। मृतक का नाम रविन्द्र चौधरी, माधव ठाकुर व नगु यादव है जबकि दो घायल हो गए। वहीं सिसवन प्रखंड के महानगर गांव में ठनका गिरने से ही उस्मान राही के पुत्र नजरूल राही की मौत हो गयी। वहीं नवादा जिले के राौली के सिमरकोल गांव में ईश्वरी यादव की पुत्रवधु अपने पति से मोबाइल से बात कर रही थी कि इसी बीच उससे कुछ दूरी पर ठनका गिरा। ठनका के गिरते ही मोबाइल विस्फोट कर गया, जिससे महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें