फोटो गैलरी

Hindi News लाहौर में आंतकवादी हमला

लाहौर में आंतकवादी हमला

। एक माह में दूसरी बार आतंकियों का निशाना बने पाकिस्तान के लाहौर शहर में सोमवार को आतंकी दस्ते ने मनावां पुलिस प्रशिक्षण कैंप पर धावा बोल दिया। आठ घंटे तक चली कमांडो कार्रवाई क बाद 8 आतंकी मार गये,...

 लाहौर में आंतकवादी हमला
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

। एक माह में दूसरी बार आतंकियों का निशाना बने पाकिस्तान के लाहौर शहर में सोमवार को आतंकी दस्ते ने मनावां पुलिस प्रशिक्षण कैंप पर धावा बोल दिया। आठ घंटे तक चली कमांडो कार्रवाई क बाद 8 आतंकी मार गये, जबकि कुछ पकड़े गये। इस दौरान कम से कम 30 कैडिटों की मौत हो गयी जबकि 100 अन्य घायल हो गये।ड्ढr गौरतलब है कि इससे पहले 3 मार्च को लाहौर क गद्दाफी स्टडियम क पास श्रीलंका क्रिकेट टीम निशाना बनी थी, जिसमं छह जवान मार गये थे। कैंप भारत के वाघा बॉर्डर से मात्र 12 किमी के फासले पर है।ड्ढr पुलिस कैंप पर कब्जा करने वाले हमलावरों न पहल ग्रनड दाग वहां की दीवार तोड़ दी और परिसर मं घुस गोलियां बरसान लग। आतंकियों ने बड़ी संख्या मं कैडेटों को बंधक बना लिया। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इस हमले के पीछे किस संगठन का हाथ है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हमलावरों की संख्या 10-12 के बीच थी। हमला सुबह 7:20 पर हुआ। उस समय कैडेट परड मं हिस्सा ल रह थे। वहां के गृह सचिव ने बताया कि पूरे दिन चली कमांडो कार्रवाई में चार आतंकी ढेर हो गये और तीन अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि हमले के वक्त कैंप में 00 कैडेट थे। तीन आतंकियों ने स्वयं को विस्फोट कर उड़ा डाला। कार्रवाई खत्म होन क बाद जवानों न छत पर चढ़कर जीत का ऐलान किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें