फोटो गैलरी

Hindi News भारतीय चुनाव प्रक्रिया पर सबको गर्व: यूएस

भारतीय चुनाव प्रक्रिया पर सबको गर्व: यूएस

भारत में हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव की प्रशंसा करते हुए अमेरिका ने शुक्रवार को कहा है कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में अपनाईोाने वाली चुनाव प्रक्रिया पर किसी को भी गर्व हो सकता है। भारत में हाल...

 भारतीय चुनाव प्रक्रिया पर सबको गर्व: यूएस
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत में हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव की प्रशंसा करते हुए अमेरिका ने शुक्रवार को कहा है कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में अपनाईोाने वाली चुनाव प्रक्रिया पर किसी को भी गर्व हो सकता है। भारत में हाल में संपन्न लोकसभा चुनाव पर पूछे गये एक सवाल केोवाब में व्हाइट हाउस के प्रवक्ता रॉबर्ट गिब्स ने कहा, मेरे मुताबिक विश्व के इस सबसे बड़े लोकतंत्र में हुए चुनाव की प्रक्रिया पर कईयों को गर्व हो सकता है। संवाददाताआें नेोब गिब्स से पूछा कि क्या आेबामा ने दूसरी बार भारत के प्रधानमंत्री का पद संभालनेोा रहे मनमोहन सिंह को टेलीफोन कर क्या उनसे बात की है , तो उन्होंने कहा कि काफी दिनों से आेबामा की मनमोहन से बातचीत नहीं हुई है। उनसे यह भी पूछा गया था कि क्या आेबामा ने सिंह को फोन कर उन्हें अमेरिका आमंत्रित करने अथवा अपने भारतोाने के बारे में कोई बात की है । अमेरिका में भारत की नई राादूत मीरा शंकर ने आेबामा के समक्ष अपने दस्तावेा और नियुक्ित पत्र पेश किया था। इस अवसर पर हुए एक संक्षिप्त कार्यक्रम में आेबामा ने सिंह को एक ऐसा विवेकवान नेता बतायाोिनका वह सम्मान करते हैं और यथाशीघ्र भारत की यात्रा करने के लिए वे उत्सुक हैं। आेबामा ने भारत कीोनता को पिछले सप्ताह संपन्न हुए चुनाव को सफल बनाने के लिए बधाई दी थी ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें