फोटो गैलरी

Hindi News पाक छात्रों को बिटिश अदालत से जमानत नहीं

पाक छात्रों को बिटिश अदालत से जमानत नहीं

ब्रिटेन की एक अदालत ने आतंकवादी साजिश में कथित रूप से लिप्त चार पाकिस्तान छात्रों को जमानत देने से इंकार कर दिया है। तारिकुर रहमान,शोएब खान ,अब्दुल वहाब खान और आबिद नासिर नाम के इन छात्रों को...

 पाक छात्रों को बिटिश अदालत से जमानत नहीं
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

ब्रिटेन की एक अदालत ने आतंकवादी साजिश में कथित रूप से लिप्त चार पाकिस्तान छात्रों को जमानत देने से इंकार कर दिया है। तारिकुर रहमान,शोएब खान ,अब्दुल वहाब खान और आबिद नासिर नाम के इन छात्रों को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताकर गिरफ्तार किया गया था। छात्रों को आतंकवादी कार्रवाई का साजिशकर्ता होने के आरोप में आठ अप्रैल को (आपरेशन पाथ वे)के दौरान गिरफ्तार किया गया था। अभी ए सभी मेनचेस्टर जेल में कैद हैं। छात्रों के वकील सिबगात उल्ला कादरी ने रायल कोर्ट के आव्रजक अपीलीय आयोग के समक्ष अपनी दलील में कहा कि इन छात्रों पर राष्ट्रीय सुरक्षा सम्बन्धी धाराएं नहीं लगाई जानी चाहिए क्योंकि 13 दिनों की कड़ी पूछताछ के बाद अभियोजन पक्ष इनके खिलाफ कोई आपराधिक मामला साबित नहंी कर सका है। वकील ने यह भी कहा कि ग्रेटर मेनचेस्टर पुलिस के मुख्य कांस्टेबल पीटर फाही ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा था कि ये छात्र गुनाह साबित होने तक बेकसूर हैं और इन्हें रिहा कर दिया जाना चाहिए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें