फोटो गैलरी

Hindi News सिंगुर पर जीती सरकार अधिग्रहण वैध साबित

सिंगुर पर जीती सरकार अधिग्रहण वैध साबित

ोलकाता हाईकोर्ट ने शुक्रवार को टाटा मोटर्स की कार परियोजना के लिए सिंगुर में जमीन के अधिग्रहण को वैध करार दिया। मुख्य न्यायाधीश सुरिंगर सिंह निज्जर और न्यायमूर्ति पिनाकी चंद्र घोष की खंडपीठ ने अदालत...

 सिंगुर पर जीती सरकार अधिग्रहण वैध साबित
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

ोलकाता हाईकोर्ट ने शुक्रवार को टाटा मोटर्स की कार परियोजना के लिए सिंगुर में जमीन के अधिग्रहण को वैध करार दिया। मुख्य न्यायाधीश सुरिंगर सिंह निज्जर और न्यायमूर्ति पिनाकी चंद्र घोष की खंडपीठ ने अदालत में आते ही इस मामले पर फैसला सुनाया। उन्होंने सिंगुर की एकड़ जमीन के अधिग्रहण को चुनौती देनेवाली नौ याचिकाओं को खारिज करते हुए कहा कि सिंगुर में जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया में राज्य सरकार ने कानून के विरुद्ध कोई काम नहीं किया है। अदालत ने कहा कि अधिग्रहण विधि सम्मत ढंग से ही हुआ है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें