फोटो गैलरी

Hindi News राजनैतिक हस्तक्षेप समाप्त होने से सहकारिता आंदोलन सफल होगा : मोदी

राजनैतिक हस्तक्षेप समाप्त होने से सहकारिता आंदोलन सफल होगा : मोदी

उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि राजनैतिक हस्तक्षेप के समाप्त होने से ही बिहार में सहकारिता आंदोलन पूर्णत: सफल होगा। विपरित परिस्थिति में भी बिहार में कम्फेड के नेतृत्व में सुधा डेयरी...

 राजनैतिक हस्तक्षेप समाप्त होने से सहकारिता आंदोलन सफल होगा : मोदी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि राजनैतिक हस्तक्षेप के समाप्त होने से ही बिहार में सहकारिता आंदोलन पूर्णत: सफल होगा। विपरित परिस्थिति में भी बिहार में कम्फेड के नेतृत्व में सुधा डेयरी सहाकारिता को बुलंद कर रखा है। श्री मोदी शनिवार को अखिल भारतीय सहकार भारती की पटना में आयोजित दो दिवसीय कार्यकारिणी की बैठक के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बिहार में दुग्ध उत्पादक समितियां प्रति दिन पांच लाख लीटर दूध का संग्रह करती है। अगले पांच वषरे में संग्रह क्षमता को बढ़ा कर 12 लाख लीटर प्रति दिन करने का लक्ष्य है। इस अवसर पर सहकारिता विभाग के मंत्री रामजी ऋषिदेव, संस्था के राष्ट्रीय संगठन मंत्री सूर्यकांत केलकर, राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्योतिंद्र भाई मेहता, प्रदेश अध्यक्ष लेख नारायण दास, संगठन मंत्री दीपक कुमार, आरके सिन्हा, मनोज सान्ढ़वार, नवेंदु झा, मुकुल सिन्हा, अरविंद कुमार, शैलेंद्र कुमार, विश्वनाथ आदि उपस्थित थे।ड्ढr ड्ढr एक फरवरी तक सूचना उपलब्ध कराने का आदेशड्ढr पटना (हि.प्र.)। राज्य सूचना आयोग ने पीएमसीएच के लोक सूचना पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि श्रीमती परवीन अमानुल्लाह द्वारा मांगी गयी सभी सूचनाएं एक फरवरी तक उपलब्ध करा दें। आयोग ने कहा है कि सूचना नहीं देने पर अगली सुनवाई में अस्पताल के सभी लोक सूचना पदाधिकारियों को उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देना होगा क्यों नहीं उनके विरुद्ध 250 रुपया प्रतिदिन की दर से आर्थिक दण्ड लगाया जाए। 8 जनवरी को आयोग ने यह निर्देश श्रीमती अमानुल्लाह बनाम अधीक्षक पीएमसीएच के वाद संख्या 355407-08 में दिया। आयोग ने पीएमसीएच अधीक्षक, मातृका, हड्डी रोग विभागाध्यक्ष डा. अजरुन सिंह, आहारविद् गिरीश मोहन कुमार, सहायक अभियंता, लोकस्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग और सहायक अभियंता उर्जा विभाग को लोक सूचना पदाधिकारी घोषित किया गया है। ये सभी पदाधिकारी उठाए गए अपने संबंधित प्रश्न के लिए आयोग के समक्ष सीधे जवाब देंगे।ड्ढr ड्ढr ग्राम सभा के बिना पास हो रही हैं योजनाएंड्ढr पटना (हिप्र)। पटना जिला के विभिन्न पंचायतों में बिना ग्राम सभा के ही योजनाएं पास हो जा रही हैं। जिला पंचायत अधिकारियों ने जांच में इस तरह के एक मामले को पकड़ा भी है। इसके साथ की कई पंचायतों में इसकी जांच चल रही है। जिलाधिकारी के जनता दरबार में भी इस तरह की शिकायतें कई बार आई हैं। हालांकि अधिकारी यह भी बताते हैं कि जांच में कई शिकायतें गलत भी साबित हुई हैं। इस तरह के मामले में मसौढ़ी के एक मुखिया से स्प्ष्टीकरण मांगा गया है। पंचायत अधिकारी बताते हैं कि सभी योजनाएं ग्राम सभा में ही पास होनी चाहिए। लेकिन ऐसी शिकायत मिल रही है ग्राम सभा आयोजित किए बिना योजनाआें को पास कर दिया जाता है।ड्ढr ड्ढr मगध विवि में फीजियोथिरेपी की परीक्षा 2रवरी सेड्ढr पटना (हि.प्र.)। मगध विश्वविद्यालय ने फीजियोथिरेपी, ऑकुपेशनल थेरापी, ऑडियोलॉजी एंड स्पीच और प्रोस्थेटिक एंड ऑर्थेटिक की डिग्री व एब्रीज डिग्री की परीक्षाआें की तिथि घोषित कर दी है। मगध विवि परीक्षा विभाग की अधिसूचना के अनुसार सभी परीक्षाएं 2रवरी से शुरू होंगी। इस परीक्षा में भाग लेने के लिए छात्रांे को विश्वविद्यालय में शुल्क व फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी है। वहीं विलंब शुल्क के साथ छात्र 1रवरी तक फार्म व फीस जमा कर पाएंगे। इन सभी विषयों की पढ़ाई इंडियन इंस्टीटय़ूट ऑफ हेल्थ एजुकेशन एंड रिसर्च, बेउर में होती है और इस कार्यक्रम के तहत सभी छात्रों को फार्म व फीस जमा करने का निर्देश दिया गया है। संस्थान के निदेशक अनिल सुलभ ने बताया कि परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम अगले सप्ताह तक आ जाएगा, इससे छात्रांे को काफी सहूलियत हो जाएगी।ड्ढr इनर व्हील ने दी दो व्हील चेयरड्ढr पटना (हिप्र)। इनर व्हील क्लब ऑफ पाटलिपुत्र ने शनिवार को पटना जंक्शन पर स्थित लायंस क्लब को दो व्हील चेयर नि:शुल्क प्रदान किया। जंक्शन पर विकलांग व चलने में लाचार यात्रियों के उपयोग के लिए व्हील चेयर दिया गया है। क्लब की अध्यक्ष पुष्पा सिंह ने बताया कि यह संस्था मानव सेवा के लिए जनोपयोगी कार्य करती है। इस अवसर पर इनर व्हील जिला 325 की मंडलाध्यक्ष सुनीता जयसवाल व 322 के मंडलाध्यक्ष लापन प्रकाश नंदा, सुनीता खेमका, वीना जैन, पुष्पा दमानी, पूनम चौधरी, संगीता गोयल, सुषमा, बबिता, शर्मिला, नवीन गुप्ता, प्रेम मित्तल आदि उपस्थित थे।ड्ढr ड्ढr पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजितड्ढr पटना (हि.प्र.)। इंडियन ऑल कॉपोरेशन लिमिटेड के तत्वावधान में आर्ट एंड क्राफ्ट कालेज में विभिन्न स्कूल के बच्चों के बीच तेल बचाव विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में संत माइकल, संत पॉल, नॉटा्रेडम एकेडमी व कृष्णा निकेतन सहित कई स्कूल के बच्चों ने भाग लिया। विजेता बच्चों के बीच 31 जनवरी को पुरस्कार का वितरण किया जायेगा। प्रतियोगिता का उद्घाटन संगीता सिन्हा ने किया।ड्ढr ड्ढr सिटी स्कैन का खर्च उठाएगा संस्थानड्ढr पटना (हि.प्र.)। इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस) प्रशासन ने सिटी स्कैन रिपोर्ट गुम होने की घटना को लेकर शनिवार को रेडियोलॉजी विभाग की समीक्षा की। संस्थान के निदेशक डा. ए. के. सिंह ने कहा कि विभाग द्वारा मरीज की जांच रिपोर्ट पुन: खोजने की कोशिश की जा रही है। उम्मीद है कि रिपोर्ट मिल जाएगी। संयोगवश रिपोर्ट नहीं मिलने पर सिटी स्कैन जांच पर होनेवाला खर्च संस्थान द्वारा उठाया जाएगा। शुक्रवार को गायघाट की मरीज शैल देवी के परिजनों ने संस्थान प्रशासन से सिटी स्कैन जांच रिपोर्ट गुम होने शिकायत की थी। सिटी स्कैन की जांच के लिए 1450 रुपये शुल्क देना पड़ा था।ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें