फोटो गैलरी

Hindi News श्रीलंका में भीषण संघर्ष में 44 तमिल विद्रोहियों की मौत

श्रीलंका में भीषण संघर्ष में 44 तमिल विद्रोहियों की मौत

श्रीलंका के उत्तरी जाफना प्रायद्वीप में लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (लिट्टे) और सैनिकों के बीच सोमवार सुबह हुए भीषण संघर्ष में कम से कम44 तमिल विद्रोही और दो सैनिक मारे गए। मीडिया सेंटर फॉर नेशनल...

 श्रीलंका में भीषण संघर्ष में 44 तमिल विद्रोहियों की मौत
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

श्रीलंका के उत्तरी जाफना प्रायद्वीप में लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (लिट्टे) और सैनिकों के बीच सोमवार सुबह हुए भीषण संघर्ष में कम से कम44 तमिल विद्रोही और दो सैनिक मारे गए। मीडिया सेंटर फॉर नेशनल सिक्यूरिटी के अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय समयानुसार तड़के ढाई बजे जाफना प्रायद्वीप के नागरकोविल में सेना ने लिट्टे विद्रोहियों पर हमला किया, जिसमें44 तमिल विद्रोही मारे गए हैं और 30 घायल हुए हैं। सेना द्वारा तमिल विद्रोहियों के 24 बंकरों को ध्वस्त करने के दौरान दो सैनिक भी मारे गए। भीषण संघर्ष में नौ सैनिक घायल भी हुए हैं। श्रीलंका सरकार के नार्वे की मध्यस्थता में चल रही शांति प्रक्रिया से 16 जनवरी से औपचारिक तौर पर हट जाने के बाद से देश के दक्षिण पूर्वी इलाकों में तमिल विद्रोहियों द्वारा किए गए श्रंखलाबद्ध हमलों में अबतक कम से कम 44 नागरिक मारे जा चुके हैं। सेना के कमांडर सरत फोनसेका और वरिष्ठ सरकारी नेताआें ने उम्मीद जताई है कि तमिल विद्रोहियों को 2008 के अंत तक कुचल दिया जाएगा। विश्लेषकों का मानना है कि संघर्ष विराम से हट जाने के सरकार के फैसले से श्रीलंका में अलगाववादी हिंसा बढ़ेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें