फोटो गैलरी

Hindi News हांगकांग में मंदे से सोने-चांदी में नरमी

हांगकांग में मंदे से सोने-चांदी में नरमी

हांगकांग के पुन: टूटते समाचार से सोने में 50 रुपए प्रति दस ग्राम की हानि हुई। हांगकांग एक्सचेंज में भी अमेरिका, मैक्िसको, आस्ट्रेलिया, सिंगापुर, चीन व दक्षिण अफ्रीका की तर्ज मंे स्वर्ण ईटीएफ वायदा...

 हांगकांग में मंदे से सोने-चांदी में नरमी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

हांगकांग के पुन: टूटते समाचार से सोने में 50 रुपए प्रति दस ग्राम की हानि हुई। हांगकांग एक्सचेंज में भी अमेरिका, मैक्िसको, आस्ट्रेलिया, सिंगापुर, चीन व दक्षिण अफ्रीका की तर्ज मंे स्वर्ण ईटीएफ वायदा सौदे की तैयारी किये जाने का फिलहाल असर नहीं पड़ा। सोने की सहानुभूति में चांदी हाजिर भी 180 रुपए धूमिल पड़ गयी। दोनों ही धातुआें का पिछले कई दिनों से आयात नगण्य होना प्रभावहीन रहा। स्थानीय विदेशी मुद्रा बाजार में अमेरिकन डॉलर बैंकों के समर्थन से दोपहर को 3पए पर मजबूत रहा। बीते शुक्रवार को भी यह 30 रुपए था। जबकि शनिवार सुबह यह 3पए हुआ था। पिछले सप्ताह शेयर बाजारों में भारी गिरावट से विदेशी वित्तीय संस्थायें करोड़ांे डॉलर बंटोर ले गयीं तथा पूंजी बाजार में इसकी आमद घट गयी।ड्ढr वर्तमान भावों पर अभी तक भौतिक मांग चलने के संकेत नहीं मिले। चालू माह में ब्याह-शादियों का भी जोर नजर नहीं आया। देश-विदेश में शेयर बाजारों को लुढ़कता देखकर बुलियन में भी सटोरिये व निवेशकों का उत्साह भंग हो गया। इसलिए हांगकांग में सोना 881 से घटकर लगभग 877 डॉलर प्रति औंस होने के समाचार मिले। तेजड़ियों तथा स्टॉकिस्टों की मांग घट जाने से शुद्ध सोना 50 रुपए टूटकर 11350 रुपए पर आ गया। गत शुक्रवार को यह 11315 रुपए था। आेपेक देशों द्वारा पेट्रोलियम का उत्पादन न बढ़ाने के निर्णय से सोने में मंदा टिकाऊ नहीं लगता।ड्ढr न्यूयार्क वालों की कमजोर लिवाली तथा हांगकांग में चांदी 1610 से घटकर 15सेंट रह जाने से यहां भी हाजिर भाव 20450 से टूटकर 20270 रुपए प्रति किलो पर आ गये। लोकल चांदी की सिी इससे 150 रुपए नीची थी। विदेशी चांदी की आवक न होने का असर नहीं पड़ा। स्थानीय सर्राफा में लगभग तीन-पांच किलो सोना तथा 200-300 किलो चांदी पुरानी आकर अलटा-पलटी में बिकने की चर्चा है। लोकल सिा 255 रुपए पर एक रुपया टूट गया। भाव (कर अतिरिक्त) : चांदी (किलो): हाजिर (0270, देशी 20120, कच्ची 20000, सिक्का (प्रत्येक): लोकल 255, सोना (10 ग्राम): एक किलोबार (टंच) 11300, बिस्कुट 11345, स्टैन्डर्ड (टंच) 11350, आभूषण (22 कैरेटखर्च रहित) 10404, गिन्नी (प्रत्येक)870000।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें