फोटो गैलरी

Hindi News पीएसपीबी नौवें खिताब से एक कदम दूर

पीएसपीबी नौवें खिताब से एक कदम दूर

पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड-पीएसपीबी लगातार अपने नौवें नेशनल बैडमिंटन टीम खिताब से सिर्फ एक कदम दूर है। देश में खेलों को बढ़ावा देने वाली प्रमुख कंपनी और शीर्ष खिलाड़ियों से भरी पीएसपीबी 63वें...

 पीएसपीबी नौवें खिताब से एक कदम दूर
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड-पीएसपीबी लगातार अपने नौवें नेशनल बैडमिंटन टीम खिताब से सिर्फ एक कदम दूर है। देश में खेलों को बढ़ावा देने वाली प्रमुख कंपनी और शीर्ष खिलाड़ियों से भरी पीएसपीबी 63वें अंतर राज्य अंतर क्षेत्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप के पुरुष वर्ग के टीम मुकाबलों के फाइनल में पहुंच गई है। सोमवार को उसने यहां महाराष्ट्र को 3-1 से हरा दिया। फाइनल में उसके मुकाबला एयर इंडिया से होगा जिसने कर्नाटक को 3-1 से पराजित किया। महिला टीम खिताब के लिए पीएसपीबी और रेलवे की टीमें आपस में भिड़ेंगी। पीएसपीबी ने केरल को 2-0 से और रेलवे ने असम को इतने ही अंतर से हराया। समुद्र तट पर बेहतरीन लोकेशन पर बने कंपाल इंडोर स्टेडियम में आज का दिन पूरी तरह से अजय जयाराम के नाम रहा। आज वैसे दो बेहतरीन मुकाबले हुए जिनमें भारतीय बैडमिंटन के दो महारथियों को कड़ी टक्कर झेलनी पड़ी। दोनों ही पीएसपीबी के थे। हालांकि एक तो टिका रहा पर दूसरे ने घुटने टेक दिए। सेमीफाइनल में अरविंद भटट् को कड़े मुकाबले में उभरते खिलाड़ी अजय जयाराम ने शिकस्त दे दी। टीम मुकाबलों के पहले सिंगल्स में महाराष्ट्र के अजय ने देश के नंबर दो खिलाड़ी पीएसपीबी के अरविंद को 21-14, 21-1से हरा दिया। उससे पहले खेले गए क्वार्टर फाइनल में देश के शीर्ष खिलाड़ी अनूप श्रीधर को बीएसएनएल के खिलाड़ी के तनिष्क ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए लगभग हरा ही दिया था। लेकिन अनूप ने अपने अनुभव का फायदा उठाते हुए दूसरे गेम में 4-10 के स्कोर पर पिछड़ने के बाद शानदार वापसी की और आखिरकार मैच 21-18, 21-18 से जीत लिया। मैच की स्कोर लाइन से हालांकि मैच की गर्माहट का पता नहीं लग सकता जिसमें अनूप के मुकाबले कम कद वाले तनिष्क ने कोर्ट कवरेज में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। अनूप कई बार उनके शॉट रिटर्न करने में भी कमजोर रहे। लंबी रैलियों में भी तनिष्क कई मौकों पर अनूप पर भारी पड़े और स्मैशों में भी उन्होंने पूरी टक्कर दी। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि अनूप आज एक तरह से हारते -हारते बचे। सेमीफाइनल में अजय जयाराम ने लाजवाब प्रदर्शन करके मुख्य ड्रॉ के लिए भी बड़े खिलाड़ियों को सावधान कर दिया। उनके ताकतवर स्मैशों के सामने लंबे कद वाले अरविंद भी कई बार बेबस नजर आए। बेस लाइन के अलावा उन्होंने नेट पर भी शानदार खेल दिखाया। बीच-बीच में कई बार अरविंद को खुद पर गुस्सा भी आया जिसका इजहार उन्होंने चिल्लाते हुए किया लेकिन आखिरकार वे हार ही गए। अब जब सिंगल्स के मुख्य मुकाबले बुधवार से शुरू होने हैं, ऐसे में शीर्ष खिलाड़ियों को अपने प्रदर्शन पर ध्यान देना होगा, वरना कोई भी बड़ा उलटफेर होने में देर नहीं लगेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें