फोटो गैलरी

Hindi News मुशर्रफ-इमरान को ‘हॉल आफ शेम’

मुशर्रफ-इमरान को ‘हॉल आफ शेम’

वार्ड’ के लिए चुना है। पत्रिका के मुताबिक, मुशर्रफ के खाते में दो पुरस्कार गए हैं। पहला पुरस्कार ‘द पिनोचियो अवार्ड फार प्लेयिंग विद फैक्ट्स’ है जबकि दूसरा ‘द रिचर्र्ड निक्सन अवार्ड फार डर्टिएस्ट...

 मुशर्रफ-इमरान को ‘हॉल आफ शेम’
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

वार्ड’ के लिए चुना है। पत्रिका के मुताबिक, मुशर्रफ के खाते में दो पुरस्कार गए हैं। पहला पुरस्कार ‘द पिनोचियो अवार्ड फार प्लेयिंग विद फैक्ट्स’ है जबकि दूसरा ‘द रिचर्र्ड निक्सन अवार्ड फार डर्टिएस्ट पालिटिकल एडवरटाइजमेंट’ है। पत्रिका ने व्यंग्य किया है कि मुशर्रफ ने न्यूयार्क टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा था कि पाकिस्तान के लोग मुल्क में इमरजेंसी चाहते थे क्योंकि आए दिन आत्मघाती हमले हो रहे थे। इमरान खान के बारे में पत्रिका ने व्यंग्य किया है कि नेशनल असेंबली में महज एक सीट हासिल करने वाली उनकी पार्टी तहरीक ए इंसाफ को पिछले साल मीडिया में सबसे यादा कवरेज मिला है। हमेशा विवादों से घिरे रहने वाले क्रिकेटर शोएब अख्तर के बारे में पत्रिका ने लिखा है कि केवल क्रिकेट ही शोएब के लिए सब कुछ नहीं है। शोएब को मुकेश भट्ट की ‘अवारापन’ फिल्म के पोस्टर में दिखाया गया है। मुशर्रफ को एक तस्वीर में शाहरुख खान की तरह दिखाया गया है, जिसके नीचे लिखा है.कभी अलविदा ना कहना।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें