फोटो गैलरी

Hindi News आंध्र: 22 सीटों पर 300 से अधिक नामांकन

आंध्र: 22 सीटों पर 300 से अधिक नामांकन

आंध्र प्रदेश की 22 लोकसभा सीटों के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों के 300 से अधिक उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है। इनमें ऐसे उम्मीदवार भी हैं जो निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। चुनाव अधिकारियों ने...

 आंध्र: 22 सीटों पर 300 से अधिक नामांकन
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

आंध्र प्रदेश की 22 लोकसभा सीटों के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों के 300 से अधिक उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है। इनमें ऐसे उम्मीदवार भी हैं जो निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। चुनाव अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। तेलंगाना और राज्य के उत्तरी तटीय इलाकों के 14 जिलों की 22 संसदीय सीटों पर आगामी 16 अप्रैल को पहले चरण में चुनाव होने हैं। चुनाव अधिकारी नामांकन पत्रों की मंगलवार को जांच करेंगे। नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि दो अप्रैल है। राजनीतिक दलों द्वारा अपने-अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा में देरी के चलते अधिकांश उम्मीदवारों ने अंतिम दिन नामांकन भरा। अधिकारियों के मुताबिक सोमवार के दिन 271 उम्मीदवारों ने लोकसभा और 2308 उम्मीदवारों ने विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किए। पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने वाले प्रमुख नेताओं में एस जयपाल रेड्डी, रेणुका चौधरी, डी पुरंदेश्वरी, के येरेन नायडू, के चंद्रशेखर राव और विजया शांति शामिल हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें