फोटो गैलरी

Hindi News तसलीमा नसरीन हैं बीमार

तसलीमा नसरीन हैं बीमार

दिल्ली की एक अज्ञात जगह में रखी गईं तसलीमा नसरीन की तबीयत बिगड़ गई है। पिछले तीन दिनों से वे रक्तचाप व शुगर बढ़ने और सीने में दर्द होने की शिकायत कर रही थीं। तीन दिन पहले तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर...

 तसलीमा नसरीन हैं बीमार
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली की एक अज्ञात जगह में रखी गईं तसलीमा नसरीन की तबीयत बिगड़ गई है। पिछले तीन दिनों से वे रक्तचाप व शुगर बढ़ने और सीने में दर्द होने की शिकायत कर रही थीं। तीन दिन पहले तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उन्होंने चिकित्सकीय मदद मांगी, तो भारत सरकार ने उनके यहां एक आयुर्वेदिक चिकित्सक भेज दिया। वह चिकित्सक हिंदी भाषी था, इसलिए तसलीमा की परेशानी पूरी तरह समझ भी नहीं पाया। तसलीमा की तबीयत बिगड़ने और कोई खोज-खबर नहीं मिलने पर बुजुर्ग लेखिका महाश्वेता देवी ने रविवार शाम प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी को फैक्स से एक पत्र भेजा। इसमें लिखा हैं, ‘तसलीमा की तबीयत बहुत खराब है। वह दिल्ली में असुरक्षा बोध भी कर रही हैं। कृपया उन्हें कोलकाता वापस भेजने की व्यवस्था करें। यदि तसलीमा की मृत्यु होती है, तो इसके नतीजे बहुत खराब होंगे।’ शनिवार सुबह सात बजे इस संवाददाता को फोन पर तसलीमा ने कहा था, ‘दु दिन धोरे शरीर खराब। बीपी, शुगर बेड़े गेछे, चेष्ट ते भीषन व्यथा कोरचे (दो दिन से तबीयत खराब है, रक्तचाप-शुगर बढ़ गया है, छाती में बहुत दर्द है)।’ शााम 5.30 बजे फोन कर तसलीमा ने रुग्ण स्वर में कहा, ‘तबीयत इतनी खराब हो गई है कि बोल भी नहीं पा रही हूं।’ खबर है कि शनिवार देर शाम एक आयुर्वेदिक चिकित्सक से तसलीमा को दिखाया गया। शनिवार रात के बाद तसलीमा से किसी का कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है। तसलीमा की मित्र और उनकी किताबों की हिंदी अनुवादक सुशील गुप्ता ने रविवार शाम ‘हिन्दुस्तान’ से कहा, ‘तसलीमा से मेरी रोज ही बात होती है।’

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें