फोटो गैलरी

Hindi News लोजपा ने आबादी के हिसाब से दलितों का आरक्षण माँगा

लोजपा ने आबादी के हिसाब से दलितों का आरक्षण माँगा

ेन्द्रीय मंत्री राम विलास पासवान की लोक जनशक्ित पार्टी ने मायावती सरकार से आबादी के अनुपात में दलितों का आरक्षण माँगा है। लोजपा का कहना है कि निजी क्षेत्र में दलितों को केवल 10 फीसदी आरक्षण देना...

 लोजपा ने आबादी के हिसाब से दलितों का आरक्षण माँगा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

ेन्द्रीय मंत्री राम विलास पासवान की लोक जनशक्ित पार्टी ने मायावती सरकार से आबादी के अनुपात में दलितों का आरक्षण माँगा है। लोजपा का कहना है कि निजी क्षेत्र में दलितों को केवल 10 फीसदी आरक्षण देना बेइंसाफी है।ड्ढr लोजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश चन्द पासी ने सोमवार को यहाँ कहा कि निजी क्षेत्र में जब तक दलितों को उनकी आबादी के हिसाब से आरक्षण नहीं मिलेगा तब तक उनका भला संभव नहीं। यह उनके संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि 5 फरवरी को पार्टी के प्रस्तावित प्रदर्शन में यह मुद्दा मुख्य होगा। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों की बर्खास्तगी बहाल करना, उर्दू शिक्षकों की भर्ती बहाल करना, दलितों की बैकलाग भर्ती में हुए घोटाले की जाँच की माँग इस प्रदर्शन का हिस्सा होंगे। श्री पासी ने कहा कि यह प्रदर्शन जिला मुख्यालयों पर होंगे। उन्होंने कहा कि बुंदेलखण्ड में दलित भूख से मर रहे हैं। इसकी उच्चस्तरीय जाँच कराई जाए।ड्ढr पार्टी प्रवक्ता राजकुमार आेझा ने बताया कि कार्यकर्ताआें में इस प्रदर्शन को लेकर उत्साह है। उन्होंने कहा कि जिला पादाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि आंदोलन को कामयाब बनाने के लिए वह जी जान से जुट जाएँ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें