फोटो गैलरी

Hindi News लखनऊ के व्यापारी के काफिले से हलकान रही पुलिस

लखनऊ के व्यापारी के काफिले से हलकान रही पुलिस

ाफिले के रूप में चल रहीं आठ लक्जरी गाड़ियों के शीशे पर ब्लैक फिल्म व एक ही तरह के नंबर को लेकर मंगलवार को लखनऊ से लेकर जौनपुर तक पूरा पुलिस महकमा हिल गया लेकिन जब जौनपुर पुलिस ने इसे रोका तो पता चला...

 लखनऊ के व्यापारी के काफिले से हलकान रही पुलिस
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

ाफिले के रूप में चल रहीं आठ लक्जरी गाड़ियों के शीशे पर ब्लैक फिल्म व एक ही तरह के नंबर को लेकर मंगलवार को लखनऊ से लेकर जौनपुर तक पूरा पुलिस महकमा हिल गया लेकिन जब जौनपुर पुलिस ने इसे रोका तो पता चला कि ये सभी गाड़ियाँ लखनऊ के एक बड़े व्यवसायी राहुल अरोरा की हैं, जो सपरिवार बनारस जा रहे हैं।ड्ढr पुलिस विभाग के सूत्रों के अनुसार एडीजी (रूल्स एंड मैनुअल) अरुण कुमार मंगलवार को लखनऊ से वाराणसी की तरफ जा रहे थे। वह बख्शा थानाक्षेत्र में पहुँचे ही थे तभी उन्हें ब्लैक कलर की लक्जरी गाड़ियों के एक काफिले ने ओवरटेक किया। इन सभी गाड़ियों की नम्बर प्लेटों पर अंतिम तीन नम्बरों की जगह 111 अंकित था। इन आठ गाड़ियों के काफिले में तीन होंडा सिटी, दो करोला, दो लांसर तथा एक इनोवा शामिल थी। सभी गाड़ियों के शीशे पर काली फिल्में लगी हुईं थीं। एडीजी ने जिले की पुलिस को वाराणसी की तरफ जा रहे इस काफिले के बारे में सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में अफरातफरी मच गई। किसी बड़े माफिया का काफिला होने की आशंका व्यक्त की जाने लगी। मतापुर रेलवे क्रासिंग पर थानाध्यक्ष जफराबाद कमलेश सिंह ने काफिले को रुकवाया और सभी गाड़ियों की सघन तलाशी ली। थानाध्यक्ष ने सभी लक्जरी गाड़ियों पर लगी काली फिल्में उतरवा दीं और सभी गाड़ियों का चालान कर दिया। लगभग आधे घंटे से अधिक समय तक चली छानबीन के दौरान भारी भीड़ एक ही रंग की गाड़ियों को देखकर एकत्रित हो गई। पुलिस ने अपनी कार्रवाई पूरी करने के बाद काफिले को जाने दिया।ड्ढr सांसद उमाकांत की जमानत अर्जी खारिजड्ढr जौनपुर (सं.)। विद्यालय प्रबंधन विवाद में 24 अगस्त 2007 को श्याम कन्हैया की हत्या के मामले मंे साजिश रचने के आरोपित सांसद उमाकांत की जमानत अर्जी जिला जज शिवानन्द मिश्र ने खारिज कर दी है। सांसद बीमारी की वजह से अदालत में नहीं आ सके। उमाकांत फतेहगढ़ में बंद हैं। आरोप तय करने हेतु अगली तिथि चार फरवरी तय की गई है। जारी रहेगा राम सेतु शिला पूजन का कार्यक्रम अयोध्या में विहिप की प्रांतीय बैठक 10 कोड्ढr लखनऊ (प्रसं)। विश्व हिन्दू परिषद ने राम सेतु मुद्दे पर तीखे तेवर बरकरार रखते हुए पानी में तैरने वाली रामेश्वरम् राम सेतु शिलाओं के पूजन का कार्यक्रम आगामी अप्रैल तक जारी रखने का निर्णय लिया है। विहिप ने यह भी तय किया है कि यदि केन्द्र सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय में दाखिल किए जाने वाले हलफनामे में राम सेतु विरोधी अपना मंसूबा जाहिर किया तो गाँव-गाँव में आन्दोलन छेड़ा जाएगा और व्यापक चक्का जाम किया जाएगा।ड्ढr यह फैसले विहिप की केन्द्रीय प्रबंध समिति तथा बोर्ड ऑफ ट्रस्टीा की बंगलुरु में तीन दिन चली बैठक में लिए गए। विहिप के प्रान्तीय मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने बताया कि इस वर्ष श्रीराम महोत्सव तथा भारतमाता पूजन के कार्यक्रम और भी जोर-शोर से मनाए जाएँगे। श्री शर्मा ने बताया कि 10 फरवरी को अयोध्या में विश्व हिन्दू परिषद के अवध प्रान्त की बैठक बुलाई गई है जिसमें बंगलुरु बैठक के निर्णयों के सन्दर्भ में पूरी कार्ययोजना बनाई जाएगी।ड्ढr कई शिक्षक व अधिकारी कांग्रेस में शामिलड्ढr लखनऊ (प्रसं)। कई शिक्षक व अधिकारी मंगलवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। इनमें पूर्व आयकर आयुक्त केशव प्रसाद, लविवि के रीडर डॉ. राजीव पाण्डे, केकेवीपीजी कॉलेज के रीडर डॉ. कौशल वाजपेयी आदि शामिल हैं। प्रवक्ता वीरेन्द्र मदान ने बताया कि इन्हें रीता बहुगुणा जोशी ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कराई।ड्ढr श्री जाफर के निधन पर कांग्रेस दुखीड्ढr लखनऊ (प्रसं)। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, एमएलसी व वरिष्ठ पत्रकार एसएम जाफर के निधन पर कांग्रेस ने शोक व्यक्त किया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी ने श्री जाफर के घर जाकर परिवारीजनों से मिलकर दुख व्यक्त किया। श्रीमती जोशी ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प आर्पित किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें