फोटो गैलरी

Hindi News बक्सर डीएम से चैम्बर में घुसकर र्दुव्‍यवहार

बक्सर डीएम से चैम्बर में घुसकर र्दुव्‍यवहार

ड्ढr शुक्रवार को समाहरणालय में तब अफरा-तफरी की स्थिति कायम हो गई जब एक व्यक्ित जिलाधिकारी के कार्यालय कक्ष में जा घुसा तथा उनके साथ र्दुव्‍यवहार करते हुए अमर्यादित ढंग से पेश आया। घटना शुक्रवार...

 बक्सर डीएम से चैम्बर में घुसकर र्दुव्‍यवहार
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

ड्ढr शुक्रवार को समाहरणालय में तब अफरा-तफरी की स्थिति कायम हो गई जब एक व्यक्ित जिलाधिकारी के कार्यालय कक्ष में जा घुसा तथा उनके साथ र्दुव्‍यवहार करते हुए अमर्यादित ढंग से पेश आया। घटना शुक्रवार दोपहर की है जब डीएम विष्णुदेव प्रसाद सिंह अपने कार्यालय कक्ष में बैठे जरुरी कामकाज निबटा रहे थे। उसी वक्त एक कथित सामाजिक कार्यकर्ता शिव प्रकाश राय कार्यालय कक्ष में जा घुसा तथा डीएम को अनाप-अनाप बोलते हुए गलत ढंग से पेश आया।ड्ढr बैंक में आग से अफरातफरीड्ढr समस्तीपुर (हि.प्र.)। शहर के मारवाड़ी बाजार स्थित देना बैंक में शुक्रवार को आग लग जाने से बैंक परिसर में अफरातफरी मच गई। आग लगने की सूचना पर जिला प्रशासन के अधिकारी भी अगिनशामक दस्ता के साथ मौकेपर पहुंच गए। तबतक बैंक कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया था। बैंक कर्मियों के अनुसार शार्ट श*++++++++++++++++++++++++++++र्*ट से आग लगी थी।ड्ढr रोसड़ा में युवक की हत्याड्ढr रोसड़ा (ए.सं.)। थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात अपराधियों ने एक युवक की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी। लाश रोसड़ा रेलवे स्टेशन से 5 किमी पूरब हनुमाननगर ढ़ाला के निकट रेलवे ट्रैक के बगल वाले गड्ढे से पुलिस ने बरामद की। मृतक की शिनाख्त थाना क्षेत्र के सहियार बुर्ज निवासी रूपनारायण महतो के पुत्र प्रवीण महतो के रूप में की गई है।ड्ढr ड्ढr औरंगाबाद में 4 को उम्रकैदड्ढr औरंगाबाद (ए.सं.)। औरंगाबाद न्यायालय के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह त्वरित निष्पादन न्यायालय तृतीय प्रदीप नाथ तिवारी की अदालत ने गुरुवार की शाम हत्या मामले में चार अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।ड्ढr ड्ढr लापता बच्चा सासाराम में मिलाड्ढr सासाराम (नि.प्र.)। हाजीपुर से चार दिन पूर्व लापता एक 10 वर्षीय बालक को सासाराम पुलिस ने गुरुवार शाम यहां धर्मशाला चौक पर बरामद किया।ड्ढr ड्ढr कटिहार में वाहन से कुचल तीन की मौतड्ढr गेड़ाबाड़ी (कटिहार) (सं.सू.)। चौबीस घंटे के अंदर कोढ़ा थाना अंतर्गत अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाआें में एक दवा प्रतिनिधि समेत तीन लोगों की मौत हो गयी। कटिहार-कोढ़ा एनएच 81 पर कुरसीनारायणपुर गांव के समीप ट्रक की चपेट में आ जाने से मनोज कुमार झा (30) नामक दवा प्रतिनिधि की मौत हो गयी। फुलवरिया नवाबगंज निवासी मोहन सिंह की मौत ट्रक से कुचलकर हो गयी। गुरुवार को सड़क दुर्घटना में पांच वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी।ड्ढr ड्ढr लाखों की लकड़ी जब्तड्ढr बरौलीगोपालगंज (ए.सं.)। वन कर्मियों ने गश्ती के दौरान एनएच 28 पर गुरुवार की रात छापेमारी कर एक ट्रक सहित लाखों रुपए मूल्य की अवैध लकड़ी बरामद की तथा तीन वन माफियाआें को धर दबोचा। गिरफ्तार धंधेबाज यूपी के कुशीनगर जिले के तरेया सुजान थाने के मधुपट्टी गांव के मधु यादव, सेवरही थाने के अहिरौली गांव के राजू चौहान व सेवरही के संतोष कुमार बताया गए है।ड्ढr ड्ढr बंधक बना लाखों की लूटड्ढr डुमरांव (ए.सं.)। अरियार ओपी थाना क्षेत्र के चंदा पंचायत के परसिया गांव निवासी मुखलाल शर्मा के घर से डकैतों ने पूरे परिवार को बंधक बनाकर बत्तर्न साड़ी वस्त्र नकदी जेवर समेत एक लाख रुपये मूल्य की सम्पत्ति लूट ली। लूट के शिकार परिवार में 22 फरवरी को शादी थी। लिहाजा शादी के तैयारी के कारण घर में कीमती सामान की बहुलता थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें