फोटो गैलरी

Hindi News छात्रों ने परीक्षा केन्द्र में आग लगाई

छात्रों ने परीक्षा केन्द्र में आग लगाई

ेन्द्राधीक्षक द्वारा कथित र्दुव्‍यवहार व महिला पुलिस के बजाय पुलिस से महिला परीक्षार्थियों की जांच कराये जाने के विरोध में शुक्रवार से शुरू विधि परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा एवं...

 छात्रों ने परीक्षा केन्द्र में आग लगाई
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

ेन्द्राधीक्षक द्वारा कथित र्दुव्‍यवहार व महिला पुलिस के बजाय पुलिस से महिला परीक्षार्थियों की जांच कराये जाने के विरोध में शुक्रवार से शुरू विधि परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा एवं आगजनी की व परीक्षा का बहिष्कार किया। तत्पश्चात केन्द्र पर परीक्षा दे रही मात्र दो छात्राओं की उत्तर पुस्तिकाओं को फाड़ डाला। पूवर्ोत्तर में स्थायी शांति जरूरी : पीएमड्ढr लोहितपुर (अरुणाचल प्रदेश) (एजेंसी)। पूवर्ोतर में उग्रवाद और आतंकवाद की समस्याआें से चिंतित प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि इस क्षेत्र में स्थायी शांति होना जरूरी है। शुक्रवार को प्रधानमंत्री के साथ बड़ा खाना (दोपहर का भोजन) के लिए दूरस्थ किबिथु इलाके से आए आईटीबीपी जवानों और सेना के जवानों को सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि पूवर्ोत्तर में स्थायी शांति होना जरूरी है। ट्वेंटी-20 में ढेर हुए धोनी के शेरड्ढr मेलबर्न (वार्ता)। आस्ट्रेलिया ने विश्व कप के सेमीफाइनल और मुम्बई में मिली पराजयों का हिसाब एक साथ चुकाते हुए विश्व चैम्पियन भारत को एकमात्र ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आज नौ विकेट से पीट दिया। आस्ट्रेलिया ने भारत को 17.3 आेवर में ट्वेंटी-20 इतिहास के दूसरे न्यूनतम स्कोर 74 रन पर निपटाने के बाद 11.2 आेवर में एक विकेट पर 75 रन बनाकर एकतरफा जीत हासिल कर ली।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें