फोटो गैलरी

Hindi News व्यापार मेला एक्सपो ‘08 का समापन अब 11 को

व्यापार मेला एक्सपो ‘08 का समापन अब 11 को

नेशनल इंडस्ट्रीयल एण्ड कन्ज्यूमर एग्जीबिशन (नाइस) एवं बिहार महिला उद्योग संघ द्वारा आयोजित राष्ट्रीय व्यापार मेला एक्सपो 2008 का समापन 4 फरवरी की बजाए अब 11 फरवरी को होगा। उक्त जानकारी नाइस के निदेशक...

 व्यापार मेला एक्सपो ‘08 का समापन अब 11 को
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

नेशनल इंडस्ट्रीयल एण्ड कन्ज्यूमर एग्जीबिशन (नाइस) एवं बिहार महिला उद्योग संघ द्वारा आयोजित राष्ट्रीय व्यापार मेला एक्सपो 2008 का समापन 4 फरवरी की बजाए अब 11 फरवरी को होगा। उक्त जानकारी नाइस के निदेशक शब्बीर अहमद एवं मेला के संयोजक ऋषि राज ने शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में दी।ड्ढr ड्ढr श्री अहमद ने बताया कि पिछले दिनों हुए भारी वर्षा एवं दो दिन बिहार बंद होने के कारण मेला को 3-4 दिनों के लिए बंद करना पड़ा। साथ ही ठंड बढ़ जाने के कारण विभिन्न राज्यों से आए व्यापारियों एवं उद्यमियों के व्यापार पर काफी असर पड़ा। और फिर इधर जैसे-जैसे दिन खुलता जा रहा है ग्राहकों की भीड़ बढ़ती जा रही है। इन सभी कारणों को देखते हुए नाइस ने मेला को 11 फरवरी तक चलाने का निर्णय किया है। उन्होंने बताया कि इसके लिए नाइस ने किसी भी स्टॉल से अतिरिक्त पैसे की मांग नहीं की है।ड्ढr ड्ढr संवाददाता सम्मेलन में आबी सकूर ने बताया कि मेले की मुख्य विशेषता यह है कि पूरे मेले में कारपेट बिछे हुए हैं। घूल उड़ने की कोई संभावना नहीं है। छोटी व बड़ी सभी कंपनियां एक ही प्लेटफार्म पर उतरी हैं। इसके अलावा ग्राहकों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक एवं प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें