फोटो गैलरी

Hindi News कचचांग्रेस लखनऊचच में प्रत्याशी खड़ा कचचरेगी

कचचांग्रेस लखनऊचच में प्रत्याशी खड़ा कचचरेगी

उच्चतम न्यायालय से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी एवं फिल्म अभिनेता संजय दत्त को चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं मिलने के फैसले के बाद कांग्रेस अब प्रतिष्ठित लखनऊ सीट से अपना उम्मीदवार उतारेगी। हालांकि...

 कचचांग्रेस लखनऊचच में प्रत्याशी खड़ा कचचरेगी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

उच्चतम न्यायालय से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी एवं फिल्म अभिनेता संजय दत्त को चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं मिलने के फैसले के बाद कांग्रेस अब प्रतिष्ठित लखनऊ सीट से अपना उम्मीदवार उतारेगी। हालांकि कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश में पार्टी के मामलों के प्रभारी दिग्विजय सिंह ने उच्चतम न्यायालय के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। उन्होंनें कहा कि सभी लोग जानते थे कि संजय दत्त को अनुमति नहीं मिल सकती क्योंकि उसे टाडा अदालत ने शस्त्र कानून के तहत छह साल की सजा सुनाई है। अब जब संजय दत्त चुनाव नहीं लड़ेंगे तो कांग्रेस इस सीट से अपना प्रत्याशी उतारेगी। प्रत्याशी के नाम की घोषणा एक दो दिन में कर दी जाएगी।ड्ढr उन्होंनें संकेत दिया कि किसी स्थानीय व्यक्ित को ही प्रत्याशी बनाया जाएगा। लखनऊ विश्वविद्यालय छात्र संघ के नेता रमेश श्रीवास्तव का नाम भी उम्मीदवारों के पैनल में है।ड्ढr

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें