फोटो गैलरी

Hindi News आईटीआई में ठेके पर अनुदेशकों की बहाली होगी

आईटीआई में ठेके पर अनुदेशकों की बहाली होगी

राज्य के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में ठेके पर 142 व्यवसाय अनुदेशकों की बहाली होगी। श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग ने अनुदेशकों को 11 माह के लिए बहाल करने की योजना तैयार की है।...

 आईटीआई में ठेके पर अनुदेशकों की बहाली होगी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्य के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में ठेके पर 142 व्यवसाय अनुदेशकों की बहाली होगी। श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग ने अनुदेशकों को 11 माह के लिए बहाल करने की योजना तैयार की है। उम्मीदवार के लिए आईटीआई या संबंधित व्यवसाय में डिप्लोमाधारी होने के साथ ही प्रशिक्षण अवधि समेत 5 वर्ष का न्यूनतम अनुभव अनिवार्य है। चयन के लिए निदेशक, नियोजन एवं प्रशिक्षण की अध्यक्षता में कमिटी बनाई गयी है।ड्ढr ड्ढr निर्माण क्षेत्र में कुशल कामगारों और तकनीशियनों की मांग की वजह से 2सरकारी आईटीआई में छात्रों की संख्या लगातार बढ़ रही है। वर्ष 2008 में सभी 7100 सीटों को भरने का लक्ष्य है। वर्ष 2007 में 4500 जबकि 2006 में 30 छात्रों का नामांकन हुआ था। गौरतलब है कि आईटीआई में अनुदेशकों के 676 स्वीकृत पदों में से अधिसंख्य पद रिक्त हैं। छात्रों को परेशानी से बचाने के लिए आनन-फानन में अनुदेशकों के रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी है। सूत्रों के अनुसार चयन के लिए आईटीआईडिप्लोमा में प्राप्तांक पर 75 अंक, प्रशिक्षणकार्य के अनुभव व उम्मीदवार की योग्यता पर 5 अंक और साक्षात्कार पर अधिकतम 20 अंक मिलेंगे। न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक या समकक्ष है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें