फोटो गैलरी

Hindi News कंधार विमान अपहरण काण्ड में ३ को उम्रकैद

कंधार विमान अपहरण काण्ड में ३ को उम्रकैद

ंधार विमान अपहरण काण्ड में तीन अभियुक्तों को दोषी करार देते हुए पटियाला की विशेष अदालत ने मंगलवार को उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई। अब्दुल लतीफ अदम मोमिन उर्फ अब्दुल रहमान उर्फ पटेल, युसुफ नेपाली...

 कंधार विमान अपहरण काण्ड में ३ को उम्रकैद
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

ंधार विमान अपहरण काण्ड में तीन अभियुक्तों को दोषी करार देते हुए पटियाला की विशेष अदालत ने मंगलवार को उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई। अब्दुल लतीफ अदम मोमिन उर्फ अब्दुल रहमान उर्फ पटेल, युसुफ नेपाली और दिलीप कुमार भुजैल को अदालत ने हत्या और विमान अपहरण की साजिश का दोषी माना। इन लोगों ने काठमाण्डू से आ रहे इंडियन एयरलाइंस विमान का अपहरण कर लिया था और उसे कंधार ले गए थे।ड्ढr पटियाला के सत्र न्यायाधीश इंद्रजीत सिंह वालिया ने तीनों अभियुक्तों को भारतीय दंड संहिता की धारा 302, 307, 363, 342, 467 शस्त्र कानून की धारा 25, विमान अपहरण निषेध कानून की धारा तीन एवं चार तथा आपराधिक षड्यंत्र की धारा 120 बी के तहत यह सजा सुनाई गई। इन सभी को दिसम्बर 1में मुम्बई से गिरफ्तार किया गया था और तब से ये पटियाला जेल में बंद थे। गड्ढr सीबीआई के उप महानिरीक्षक एम. नारायणन के मुताबिक जाँच एजेंसी ने इस मामले में अभियुक्तों को मौत की सजा देने की माँग की थी क्योंकि अपहरण कांड में एक व्यक्ित की जान चली गई थी और कई अन्य यात्रियों की जान को खतरा था। इस बीच बचाव पक्ष के वकील बरजिन्दर सिंह सोढ़ी और एचवी राय ने कहा कि वे फैसले के खिलाफ उच्च न्यायालय में अपील करेंगे। सीबीआई ने दस लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था लेकिन मुख्य साजिशकर्ताआें गिरफ्तार नहीं किया जा सका। इस कांड में शामिल पाँच आरोपितों को सुरक्षित निकलने दिया गया था जबकि दो अन्य लापता हैं। इस बीच सीबीआई ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की जिनमें लतीफ, नेपाली और भुजैल शामिल थे। इन सभी पर पाकिस्तानी विमान अपहर्ताआें को फर्जी पासपोर्ट और अन्य दस्तावेज दिलाने में मदद करने का आरोप लगाया गया था। कंधार विमान अपहरणकांड के एक सप्ताह तक चले नाटक का तीन खूंखार आतंकवादियों मसूद अजहर मुश्ताक, अहमद जरगर और शेख अहमद उमर सईद की रिहाई के साथ पटाक्षेप हुआ था। इस कांड में एक विमानयात्री रूपिन कत्याल को अपहर्ताआें ने मार डाला था और एक अन्य सतनाम सिंह को घायल कर दिया था। हालाँकि श्री सिंह को बचा लिया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें