फोटो गैलरी

Hindi News 10 सदस्यीय परामर्शदात्री समिति का गठन

10 सदस्यीय परामर्शदात्री समिति का गठन

उत्तर प्रदेश में सहकारिता आन्दोलन को गति देने के लिए सहकारिता मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की अध्यक्षता में 10 सदस्यीय उच्च स्तरीय परामर्शदात्री समिति का गठन किया गया है। समिति के उपाध्यक्ष प्रमुख सचिव...

 10 सदस्यीय परामर्शदात्री समिति का गठन
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश में सहकारिता आन्दोलन को गति देने के लिए सहकारिता मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की अध्यक्षता में 10 सदस्यीय उच्च स्तरीय परामर्शदात्री समिति का गठन किया गया है। समिति के उपाध्यक्ष प्रमुख सचिव देशदीपक वर्मा बनाए गए हैं। उन्होंने मंगलवार को बताया कि निबंधक सहकारी समितियाँ सुरेश चन्द्रा को समिति का संयोजक नियुक्त किया गया है। समिति में अशोक बंदोपाध्याय, पीवी प्रभु, प्रो. एमएस श्रीराम, जेएनएल श्रीवास्तव, डॉ. हिमांशु राय, उदय शंकर अवस्थी तथा केके रवीन्द्रन को सदस्य बनाया गया है। बीपीएल सूची का भौतिक सत्यापन कराएगी कांग्रेसड्ढr लखनऊ (वसं)। कांग्रेस ने बीपीएल सर्वेक्षण में गड़बड़ी की आशंका जताते हुए सर्वेक्षण सूची के भौतिक सत्यापन का अभियान चलाने की घोषणा की है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी ने सभी पार्टी पदाधिकारियों को सत्यापन कार्य में जुटने के निर्देश दिए हैं। श्रीमती जोशी ने पदाधिकारियों से कहा है कि वे बीपीएल पात्रों की सूचियों के प्रकाशन के बाद आपत्तियाँ दर्ज कराने वाले दिनों में पात्रता सूची में शामिल नामों का सत्यापन करें। गलत नामों के मिलने पर उसके उनके खिलाफ 8 से 14 फरवरी के बीच आपत्तियाँ दर्ज कराएँ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें