फोटो गैलरी

Hindi News हिलेरी पर आेबामा की बढ़त बरकरार

हिलेरी पर आेबामा की बढ़त बरकरार

अमेरिका में राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए चल रही चुनावी जंग में 24 रायों में मंगलवार को हुए सामूहिक मतदान के बाद एक आेर रिपब्लिकन पार्टी में तस्वीर साफ हो गई है, वहीं डेमोक्रेटिक पार्टी में...

 हिलेरी पर आेबामा की बढ़त बरकरार
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

अमेरिका में राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए चल रही चुनावी जंग में 24 रायों में मंगलवार को हुए सामूहिक मतदान के बाद एक आेर रिपब्लिकन पार्टी में तस्वीर साफ हो गई है, वहीं डेमोक्रेटिक पार्टी में सीनेटर बराक आेबामा और हिलेरी क्िलंटन के बीच कांटे की टक्कर होने के कारण मुकाबला दिलचस्प हो गया। अब तक प्राप्त रूझानों के अनुसार रिपब्लिकन पार्टी की आेर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए संघर्षरत जॉन मेककेन ने सीनेटर माइक ह्यूकेबी और मिट रोमनी पर निर्णायक बढ़त बना ली है। श्री मेककेन ने अब तक छह रायों में प्राईमरी वोट हासिल किए, जबकि श्री ह्यूकेबी को तीन और श्री रोमनी को दो रायों में जीत हासिल हुई। जबकि डेमोक्रेटिक पार्टी में श्री आेबामा ने 11 रायों में और श्रीमती क्िलंटन ने सात रायों में जीत हासिल कर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है। श्री आेबामा ने अल्बामा, डेलवर, जोर्जिया, इलिनोइस, कांसास और नोर्थ डेकोटा में, जबकि श्रीमती क्िलंटन ने अराकांसास, मेसाचुएट्स, न्यू जर्सी, आेकलाहामा, न्यूयार्क, टेनेसी और मिसौरी रायों में जीत हासिल की। अभी छह रायों के परिणाम आने बाकी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें