फोटो गैलरी

Hindi News मोबाइल पर बात करने में बिहारवासी अव्वल

मोबाइल पर बात करने में बिहारवासी अव्वल

बिहारवासी बातें अधिक करते हैं। इसलिए मोबाइल टॉक टाइम के मामले में बिहार जल्द ही महाराष्ट्र और दिल्ली को पछाड़ देगा। बुधवार को शीर्ष उद्योगपति सुनील भारती मित्तल ने टेलीकॉम क्षेत्र में अपार संभावनाओं...

 मोबाइल पर बात करने में बिहारवासी अव्वल
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहारवासी बातें अधिक करते हैं। इसलिए मोबाइल टॉक टाइम के मामले में बिहार जल्द ही महाराष्ट्र और दिल्ली को पछाड़ देगा। बुधवार को शीर्ष उद्योगपति सुनील भारती मित्तल ने टेलीकॉम क्षेत्र में अपार संभावनाओं की चर्चा करते हुए टॉक टाइम के मामले में बिहार के जल्द ही ‘नम्बर वन’ बन जाने की संभावना जतायी तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुटकी ली ‘लगता है हमारे यहां के लोग बातें अधिक करते हैं।’ श्री मित्तल ने कहा कि राज्य में हरेक माह दो-तीन लाख की दर से नये कनेक्शन बढ़ रहे हैं। यह आर्थिक विकास की गति में वृद्धि का संकेत देता है। टेलीकॉम क्षेत्र में निवेश की जबरदस्त संभावनाएं हैं। जल्द ही दो-तीन बड़ी कंपनियां बिहार में आ रही हैं। अगले कुछ ही समय में इसका कारोबार 0 हजार करोड़ का हो जायेगा। 18 साल हो सेहरा बांधने की उम्र :विधि आयोगड्ढr नई दिल्ली (प्रेट्र)। विधि आयोग का सुझाव है कि लड़कियों की तरह लड़कों की शादी योग्य आयु भी 21 साल से घटाकर 18 साल की जाए। विधि मंत्रालय को बुधवार को सौंपी गई अपनी रिपोर्ट में आयोग ने कहा है कि 16 साल की उम्र के बच्चों की शादी को अमान्य कर दिया जाना चाहिए। यूएड्ढr ड्ढr नपीए बनेगा यूपीए एनडीए का विकल्पड्ढr रांची (हिब्यू)। यूनाइटेड नेशनल प्रोग्रेसिव एलायंस (यूएनपीए) के दिग्गज नेताओं ने कहा है कि देश की जनता एनडीए और यूपीए से निराश होने के बाद यूएनपीए को ही मजबूत विकल्प के रूप में मौका देगी। यूएनपीए बेहतर सरकार दे सकता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें