फोटो गैलरी

Hindi News किसान और बुन्देलखण्ड होंगे सपा के मुख्य मुद्दे

किसान और बुन्देलखण्ड होंगे सपा के मुख्य मुद्दे

विधानमण्डल के शुक्रवार से शुरू हो रहे सत्र में मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने बसपा सरकार की घेराबंदी की पूरी तैयारी की है। गुरुवार को यहाँ पार्टी विधानमण्डल दल की बैठक में इसकी रणनीति को अंतिम...

 किसान और बुन्देलखण्ड होंगे सपा के मुख्य मुद्दे
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

विधानमण्डल के शुक्रवार से शुरू हो रहे सत्र में मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने बसपा सरकार की घेराबंदी की पूरी तैयारी की है। गुरुवार को यहाँ पार्टी विधानमण्डल दल की बैठक में इसकी रणनीति को अंतिम रूप दिया गया। बैठक को सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने सम्बोधित किया। बैठक में लिए फैसलों की जानकारी देते हुए प्रेस कांफ्रेंस में सपा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि उन्होंने बताया कि विधानमण्डल के दोनों सदनों में सपा के सदस्य किसानों की समस्या समेत जनहित से जुड़े हर मुद्दे को जोर-शोर से उठाएँगे। इनमें जिन चार मुद्दों पर सपा का खास जोर रहेगा वे हैं किसानों की समस्या प्रति सरकार की उदासीनता, बुन्देलखण्ड में अकाल जैसी स्थिति के बावजूद सरकार का निष्क्रिय रहना, छात्रों पर पुलिस फायिरग समेत कई अन्य तरह से उनका उत्पीड़न कर छात्र संघों के चुनावों की माँग को लेकर होने वाले आंदोलनों को रोकना और वैट लागू कर व्यापारियों व आम जनता का उत्पीड़न। प्रेस कांफ्रेंस में नरेश अग्रवाल, अहमद हसन, माता प्रसाद पाण्डेय और अहमद हसन भी मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें