फोटो गैलरी

Hindi News आईपीएल नहीं आईसीएल से जुड़ेंगे शोएब

आईपीएल नहीं आईसीएल से जुड़ेंगे शोएब

रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख्तर हमेशा विवादों में घिरे रहते हैं। इन दिनों उनके पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से कुछ मनमुटाव चल रहे हैं। यही कारण है कि अब यह चर्चा चल निकली है कि वे भारतीय क्रिकेट बोर्ड...

 आईपीएल नहीं आईसीएल से जुड़ेंगे शोएब
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख्तर हमेशा विवादों में घिरे रहते हैं। इन दिनों उनके पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से कुछ मनमुटाव चल रहे हैं। यही कारण है कि अब यह चर्चा चल निकली है कि वे भारतीय क्रिकेट बोर्ड समर्थित आईपीएल से करार तोड़ आईसीएल से जुड़ सकते हैं। अख्तर के नजदीकी सूत्रों ने कहा के रफ्तार के बादशाह के शोएब ने आईपीएल के साथ सिर्फ एमओयू पर हस्ताक्षर किए थे। इसे पाकिस्तान बोर्ड का भी समर्थन है। क्योंकि इन दिनों उनके बोर्ड से रिश्ते कुछ ठीक नहीं चल रहे हैं इसलिए वे आईसीएल से जुड़ने का मन बना रहे हैं। आईसीएल में पाकिस्तान के प्रतिनिधि मोइन खान ने कहा कि शोएब के मन में क्या चल रहा है वे इस बारे में कुछ नहीं कहना चाहते। हां, इतना जरूर है कि पिछले साल जब आईसीएल की शुरुआत हुई थी उस समय उन्हें ऑफर दिया गया था। उन्होंने इस बात की भी पुष्टि की कि आईसीएल नए खिलाड़ियों को साइन करने की तैयारी में है। इन सभी से विचार-विमर्श जारी है। उन्होंने कहा, अगली लीग में एक पाकिस्तान टीम को उतारने का प्रस्ताव है। इसलिए हम कुछ और खिलाड़ियों से करार करने जा रहे हैं। छह पाकिस्तानी खिलाड़ी पहले ही आईसीएल में आ चुके हैं। ये खिलाड़ी हैं इंतजाम-उल-हक, इमरान फरहत, तौफीक उमर, उब्दुल रज्जाक, शब्बीर अहमद और अजहर महमूद।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें