फोटो गैलरी

Hindi News पाक में चुनावी रैली पर फिदाईन हमला, 25 मरे

पाक में चुनावी रैली पर फिदाईन हमला, 25 मरे

पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर इलाके में शनिवार को एक चुनावी रैली के दौरान आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट किया। इससे कम से कम 25 लोगों के मरने और 30 लोगों के घायल होने की खबर है। घायलो में से कई की हालत गंभीर...

 पाक में चुनावी रैली पर फिदाईन हमला, 25 मरे
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर इलाके में शनिवार को एक चुनावी रैली के दौरान आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट किया। इससे कम से कम 25 लोगों के मरने और 30 लोगों के घायल होने की खबर है। घायलो में से कई की हालत गंभीर है और इस वजह से मृतक संख्या बढ़ने की आशंका है।ड्ढr उधर, पेशावर में भी आतंकियों ने एक बाजार में जोरदार धमाका किया। इससे कई दुकानों के नष्ट होने की खबर है। हालाँकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। वहीं, पाकिस्तानी सेना ने स्वात घाटी के तूतन बंदे और मंजा गाँवों से 16 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया और इनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोलाबारूद बरामद किए। वैसे आतंकियों का सरपरस्त मौलवी फजलुल्लाह अब भी सुरक्षा बलों के हत्थे नहीं चढ़ सका है और सेना उसकी जोरदार तलाश कर रही है।ड्ढr पाकिस्तान के कार्यवाहक गृह मंत्री हामिद नवाज खान ने बताया कि चारसड्डा के पास नकाई में अवामी नेशनल पार्टी के नेता अफरसियाब खटक एक रैली को संबोधित कर रहे थे जब आत्मघाती हमलावर ने खुद को विस्फोट से उड़ा लिया। धमाके में 25 लोग मारे गए और 30 घायल हुए। धमाके के तुरंत बाद रैली स्थल पर अफरातफरी मच गई और लोग सिर पर पाँव रखकर भागे। इस भगदड़ में भी लोग चोटिल हुए हैं। पार्टी के प्रमुख असफंदर वली खान ने इसे चुनाव टालने की साजिश करार दिया है।ड्ढr अवामी नेशनल पार्टी को मुख्यत: पश्तूनों का समर्थन हासिल है। इस पार्टी के एक नेता की तीन दिन पहले अज्ञात लोगों ने कराची में हत्या कर दी थी। इसके बाद शहर के पश्तून बहुल इलाकों में हिंसा की घटनाएँ हुई थीं। नकाई में शनिवार को हुए हमले की जिम्मेदारी अब तक किसी आतंकवादी संगठन ने नहीं ली है। गृह मंत्री के मुताबिक ऐसी घटनाएँ करके चुनाव टालने की कोशिश आतंकवादी कर रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें