फोटो गैलरी

Hindi News हलवासिया बिल्डिंग सील

हलवासिया बिल्डिंग सील

नगर निगम, अग्निशमन, जल संस्थान और नजूल समेत अन्य सम्बन्धित विभागों के अनापत्ति प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं करा पाने पर एलडीए ने शनिवार को हजरतगंज स्थित हलवासिया बिल्डिंग को सील कर दिया। एलडीए के सचिव...

 हलवासिया बिल्डिंग सील
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर निगम, अग्निशमन, जल संस्थान और नजूल समेत अन्य सम्बन्धित विभागों के अनापत्ति प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं करा पाने पर एलडीए ने शनिवार को हजरतगंज स्थित हलवासिया बिल्डिंग को सील कर दिया। एलडीए के सचिव एसएस मिश्रा ने बताया कि सम्बन्धित विभागों के अनापत्ति पत्र देने के लिए हलवासिया बिल्डिंग के प्रोपराइटर को निर्धारित अवधि से काफी अधिक समय दिया गया। इसके बाद कई बार नोटिस भी दी गई लेकिन प्रोपराइटर की ओर से कोई जवाब नहीं आया। अन्त में यूपी अर्बन प्लानिंग एण्ड डेवलप्मेन्ट एक्ट 28 ए (1) के तहत हलवासिया भवन (कोर्ट) को सील कर दिया गया है।ड्ढr स्कूली वाहनों की फिटनेस चेकिंग आजड्ढr लखनऊ (कासं)। स्कूलों मंे च रहीं वैन की रविवार को सवेरे दस बजे से आरटीआे कार्यालय में फिटनेस चेकिंग होगी। यह चेकिंग तीन फरवरी को वैन चालकों के हंगामे के कारण स्थगित हो गई थी। बाद में, स्कूल वैन चालकों को गैस किट से सीट हटाने समेत फिटनेस की सभी कमियों को पूरा करने के लिए सप्ताह भर की मोहलत दी गई। आरटीआे गंगाफल ने बताया कि चेकिंग मंे कमी पाए जाने वाले वाहनों को प्रमाण-पत्र नहीं मिलेगा। इसके साथ ही सोमवार से बगैर फिटनेस के वाहनों के पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें