फोटो गैलरी

Hindi News बाबा आम्टे के निधन से नीतीश दुखी

बाबा आम्टे के निधन से नीतीश दुखी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जाने-माने समाजसेवी पद्मविभूषण मुरलीधर देवीदास उर्फ बाबा आम्टे के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें सच्चा गांधीवादी और गरीबों का मसीहा बताया है। अपने शोक संदेश...

 बाबा आम्टे के निधन से नीतीश दुखी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जाने-माने समाजसेवी पद्मविभूषण मुरलीधर देवीदास उर्फ बाबा आम्टे के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें सच्चा गांधीवादी और गरीबों का मसीहा बताया है। अपने शोक संदेश में श्री कुमार ने कहा कि बाबा आम्टे ने गांधीवादी मूल्यों को स्थापित करने, भेदभाव मिटाने और देश की एकता बनाए रखने में अपना पूरा जीवन लगा दिया। भारत छोड़ो आंदोलन और नर्मदा बचाओ आन्दोलन में उनका सक्रिय योगदान था।उन्होंने कुष्ठ रोगियों की सच्चे मन से सेवा की। उनका जीवन जनसेवा करने वाले लोगों के लिए हमेशा प्रेरणा का स्रेत बना रहेगा। बाबा आम्टे के निधन से सामाजिक क्षेत्र को अपूरणीय क्षति हुई है। विकास के लिए सरकार को सहयोग देगी कांग्रेसड्ढr पटना (हि.ब्यू.)। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सदानंद सिंह केन्द्रीय मंत्रियों से मिलने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल होंगे पर वे दिल्ली सरकारी खर्चे पर नहीं बल्कि अपने खर्चे पर जाएंगे। प्रदेश प्रवक्ता प्रेमचन्द्र मिश्रा ने बताया है कि कांग्रेस राज्य के विकास के लिए सरकार को सकारात्मक सहयोग देने को तैयार है।ड्ढr ड्ढr आपत्ति जताईड्ढr पटना (हि.ब्यू.)। महादलित संयुक्त संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष तूफानी राम, महामंत्री रामबाबू प्रसाद, सचिव बैजू राम और उपाध्यक्ष शांति देवी ने उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती द्वारा महादलित आयोग के गठन के विरोध में बोलने पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा है कि मायावती और रामविलास पासवान महादलितों को अछूत बनाये रखनाड्ढr चाहते हैं।ड्ढr ड्ढr लंबित परिवादों की सुनवाई करेंगेड्ढr पटना (हि.ब्यू.)। लोकायुक्त न्यायमूर्ति आर.एन. प्रसाद 25 फरवरी को सहरसा, 26 को मधेपुरा और 27 फरवरी को सुपौल के समाहरणालय सभा कक्षों में लम्बित परिवादों की सुनवाई करेंगे।ड्ढr ड्ढr जांच की मांगड्ढr पटना (हि.ब्यू.)। राष्ट्रीय मुस्लिम दलित सेना के अध्यक्ष रईस आजम और मुख्य प्रवक्ता अख्तर नेहाल ने मुख्यमंत्री से 1े दंगों में लूटी गई संपत्ति को वापस दिलाने के लिए न्यायिक जांच आयोग का गठन करने की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें