फोटो गैलरी

Hindi News सासाराम में जीटी रोड पर फंसे हजारों वाहन

सासाराम में जीटी रोड पर फंसे हजारों वाहन

दो दिनों की वर्षा ने एकबार फिर से सासाराम के यातायात व्यवस्था पर अपना प्रभाव छोड़ा है। पिछले 24 घंटों से यहां मुख्यालय के बीचोबीच गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर हजारों वाहन फंसे हैं। बीच में...

 सासाराम में जीटी रोड पर फंसे हजारों वाहन
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

दो दिनों की वर्षा ने एकबार फिर से सासाराम के यातायात व्यवस्था पर अपना प्रभाव छोड़ा है। पिछले 24 घंटों से यहां मुख्यालय के बीचोबीच गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर हजारों वाहन फंसे हैं। बीच में कभी कभार जाम छुटता भी है लेकिन पुन: वही ढाक के तीन पात वाली कहतावत चरितार्थ हो जाती है। शुक्रवार की शाम से ही जीटी रोड पर वाहनों के जाम लगने का सिलसिला शुरू है। जिसके पीछे शिवसागर प्रखंड के कुम्हऊ मोड़ पर पूर्व से बने डायवर्सन पर मिट्टी का दलदल में परिवर्तन होना और उसमें ट्रकों का फंसना ही मूल कारण है।ड्ढr ड्ढr उधर र्अनिर्मित जीटी रोड बाइपास पर गाड़ियों के गुजरने पर लगी रोक से स्थिति भयावह हो गयी है। जीटी रोड जाम से जिला मुख्यालय की स्थिति भी बद से बदतर हो गई है। एक तो जीटी रोड पर बड़े वाहनों की लंबी कतार लगी है ऊपर से अगल-बगल गुजरने वाले रास्ते में वर्षा से कीचड़ भर गया है, जिसमें कई छोटे वाहन फंसभी गये हैं। इस जाम में स्कूली बच्चों को ले जाने वाले वाहन, आकस्मिक मरीजों सहित कई पदाधिकारी भी जा फंसे, जिन्हें बड़ी मशक्कत से पुलिस के जवानों ने बाहर निकाला। समाचार प्रेषण तक सड़क जाम था।ड्ढr ड्ढr शिवसागर से सं.सू. के अनुसार कुम्हऊ गेट के समीप डायभरसन पर ट्रक संख्या जेएच 10 एन े धंस जाने के कारण करीब आठ मिलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई है। जाम में फंसे यात्री पैदल चलने को मजबूर हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें