फोटो गैलरी

Hindi News श्रीलंका में संघर्ष में 47 मरे

श्रीलंका में संघर्ष में 47 मरे

श्रीलंका के उत्तर में सैनिकों और लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (लिट्टे) के बीच हुई मुठभेड़ में 47 लोग मारे गए। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि वानी और उत्तरी इलाके में शुक्रवार को हुई मुठभेड़ की घटनाआें में...

 श्रीलंका में संघर्ष में 47 मरे
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

श्रीलंका के उत्तर में सैनिकों और लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (लिट्टे) के बीच हुई मुठभेड़ में 47 लोग मारे गए। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि वानी और उत्तरी इलाके में शुक्रवार को हुई मुठभेड़ की घटनाआें में लिट्टे के कम से कम 25 विद्रोही मारे गए और कई घायल हो गए। मन्नार, वावुनिया मुल्लाइतिवू और जाफना जिलों में विद्रोहियों के साथ हुई मुठभेड़ मंे लिट्टे के 12 आतंकवादी मारे गए। वानी में लिट्टे समर्थक एक वेबसाइट ने दावा किया है कि मन्नार जिले में विद्रोहियों के साथ संघर्ष की घटनाआें के दौरान कम से कम 22 सैनिकमारे गए। सरकार लिट्टे को उसके गढ़ उत्तरी इलाके से खदेड़ने की कोशिश कर रही है और गत 25 वर्षो से जारी गृह युद्ध को समाप्त करना चाहती है। लेकिन विश्लेषकों का मानना है कि इसमें किसी भी पक्ष को जीत हासिल नहीं होने वाली है क्योंकि विद्रोही लगातार आत्मघाती हमले कर, सड़क किनारे बम विस्फोट कर और हवाई हमला कर जवाबी कार्रवाई कर रहे हैं।ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें