फोटो गैलरी

Hindi News सायमंडस पर गिर सकती है गाज

सायमंडस पर गिर सकती है गाज

ऑलराउंडर खिलाडी एंड्रयू सायमंडस पर क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) कथित तौर पर अनुबंध तोड़ने के आरोप में अनुशासनात्मक कार्रवाई कर सकता है।इस तेजतर्रार खिलाड़ी ने एक अखबार को लिखे कॉलम में आस्ट्रेलियाई...

 सायमंडस पर गिर सकती है गाज
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

ऑलराउंडर खिलाडी एंड्रयू सायमंडस पर क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) कथित तौर पर अनुबंध तोड़ने के आरोप में अनुशासनात्मक कार्रवाई कर सकता है।इस तेजतर्रार खिलाड़ी ने एक अखबार को लिखे कॉलम में आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भाग लेने के रास्ते में रोड़े अटकाने पर सीए की आलोचना की थी। सायमंडस के इस कदम से नाराज सीए इस खिलाड़ी को अपने साथ किए गए अनुबंध तोड़ने का दोषी मान रहा है। सीए ने उस पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की तो सायमंडस को 50 हजार डालर का जुर्माना भरना पड़ सकता है। सीए के जनसंपर्क मामलों के मैनेार पीटर यंग ने सायमंडस के इस कॉलम के प्रकाशित किए जाने पर रविवार को रोक लगा दी थी। डेली टेलीग्राफ ने यंग के हवाले से बताया है किसीए हर खिलाड़ी को अनुबंधित करता है और इस अनुबंध के मुताबिक उन पर कुछ पाबंदियां लगाई जाती हैं। इनके तहत अपने विचारों को प्रकाशित करने से पहले इनको सीए को दिखा कर उसकी मंजूरी लेना जरूरी होता है। यंग ने कहा कि द संडे टेलीग्राफ अखबार ने उन्हें इस कालम को छापने से आधा घंटा पहले ई मेल किया था। यंग ने अपनी आपत्ति स्पष्ट करते हुए कहा कि उस समय समस्या यह खड़ी हो गई थी कि सीए इस बाबत जो विचार विमर्श कर रहा है उसको पूरी तरह इसमें अनदेखा कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि हमने सायमंडस से बातचीत करने का आग्रह किया है और सीए के अध्यक्ष जेम्स सदरलैण्ड ने उनके फोन पर एक संदेश भी छोड़ा है कि वह उनसे बात कर लें। उधर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के संघ के अध्यक्ष डैरेन लेमैन ने खिलाड़ियों के पक्ष में अपनी आवाज तेज कर दी है। उन्होंने सायमंडस का पक्ष लेते हुए कहा कि खिलाड़ियों को अपने विचार रखने के लिए आगे आना होगा। लेमैन ने कहा कि यह दोनों के लिए मुश्किल है लेकिन हमें यह तय करना होगा कि खिलाड़ी जो महसूस करते हैं उसे कहने की आजादी उन्हें होनी चाहिए। मध्यक्रम के बल्लेबाज लेमैन ने स्पष्ट किया कि सायमंडस का लेख उन्होंने अभी नहीं पढ़ा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें