फोटो गैलरी

Hindi News माइक्रोसॉफ्ट को ठुकरा याहू ने किया अधिग्रहण

माइक्रोसॉफ्ट को ठुकरा याहू ने किया अधिग्रहण

माइक्रोसॉफ्ट की अधिग्रहण की पेशकश ठुकराने के ठीक एक दिन बाद इंटरनेट की बड़ी कंपनी याहू ने ऑनलाइल वीडियो प्लेटफार्म उपलब्ध कराने वाले मावेन माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेशन के अधिग्रहण की घोषणा की। यह अधिग्रहण...

 माइक्रोसॉफ्ट को ठुकरा याहू ने किया अधिग्रहण
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

माइक्रोसॉफ्ट की अधिग्रहण की पेशकश ठुकराने के ठीक एक दिन बाद इंटरनेट की बड़ी कंपनी याहू ने ऑनलाइल वीडियो प्लेटफार्म उपलब्ध कराने वाले मावेन माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेशन के अधिग्रहण की घोषणा की। यह अधिग्रहण 16 करोड़ डॉलर में हुआ है। उधर याहू द्वारा अधिग्रहण की पेशकश ठुकराने के बाद माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि वह इस दिशा में प्रयास जारी रखेगी। माइक्रोसॉफ्ट ने एक फरवरी को याहू के अधिग्रहण के लिए 44.6 अरब डॉलर की बोली लगाई थी, जिसे याहू ने 11 फरवरी को ठुकरा दिया। अपने बयान में याहू ने कहा था कि उसने कम मूल्य के कारण पेशकश को अस्वीकार किया। इस बयान का जवाब देते हुए माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि वह याहू के शेयरधारियों को एक बेहतर मूल्य और संयुक्त कंपनी में हिस्सेदारी की पेशकश कर रहा था। बयान के मुताबिक, माइक्रोसॉफ्ट और याहू का गठजोड़ बाजार में पहले से अधिक ताकतवर प्रतिस्पर्धी को खड़ा करता। माइक्रोसॉफ्ट से जारी बयान में कहा गया, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि याहू ने दोनों कंपनियों को एक करने के हमारे पूर्ण और उचित प्रस्ताव को सम्मान नहीं दिया। दोनों कंपनियों के शेयरधारियों से बातचीत के आधार पर हमें पूरा विश्वास है कि इस सौदे को मूर्त रूप देने के लिए और प्रयास करना सभी पक्षों के हित में है।’

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें