फोटो गैलरी

Hindi News वीक्षकों को मोबाइल ‘स्विच ऑफ’ रखने का निर्देश

वीक्षकों को मोबाइल ‘स्विच ऑफ’ रखने का निर्देश

पटना विश्वविद्यालय की बुधवार से शुरू हो रही परीक्षाआें के दौरान केंद्रों पर छात्रों के साथ-साथ वीक्षकों को भी मोबाइल रखने की मनाही होगी। परीक्षार्थियों को तो मोबाइल लेकर परीक्षा केंद्र पर नहीं आने का...

 वीक्षकों को मोबाइल ‘स्विच ऑफ’ रखने का निर्देश
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पटना विश्वविद्यालय की बुधवार से शुरू हो रही परीक्षाआें के दौरान केंद्रों पर छात्रों के साथ-साथ वीक्षकों को भी मोबाइल रखने की मनाही होगी। परीक्षार्थियों को तो मोबाइल लेकर परीक्षा केंद्र पर नहीं आने का निर्देश दिया गया है।ड्ढr वहीं वीक्षक मोबाइल लेकर तो आ सकते हैं, लेकिन परीक्षा के दौरान उसका स्विच ऑफ रखने का निर्देश दिया गया है। इस संबंध में कुलपति के निर्देश के बाद परीक्षा विभाग ने सभी केंद्राधीक्षकों को निर्देश जारी कर दिया गया है।ड्ढr ड्ढr विमानों की लेटलतीफी जारीड्ढr पटना (हि.प्र.)। जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से विमानों के लेट से उड़ने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को भी राजधानी से कई विमान देर से गंतव्य स्थान के लिए उड़ान भरे। परिचाालन कारण के चलते ही पटना एयरपोर्ट पर ही विमान देर से पहुंचा। हवाई अड्डा सूत्रों के अनुसार इंडियन एयरलाइंस का विमान आईसी 410 अपने निर्धारत समय से लगभग तीन घंटे विलंब से दोपहर 2 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान कर सका। । इस विमान के घंटों देर रहने से यात्रियों तथा उनके परिजनों के मुश्किलों का सामना करना पड़ा। वहीं दुसरी तरफ जेटलाइट का विमान एस 2-6721 एक घंटा, आईसी 810 पचास मिनट, एस 2-171 तथा एस 2-351 लगभग तीस मिनट देर से एयरपोर्ट से रवाना हुआ।ड्ढr ड्ढr परीक्षा को लेकर धारा 144 लागूड्ढr पटना (का.सं.)। सदर अनुमंडल दंडाधिकारी ने इंटरमीडियट परीक्षा 2008 के मद्देनजर पटना सदर के 26 परीक्षा केन्द्रों पर धारा 144 लगाने का आदेश दिया है। इस दौरान सेलफोन के इस्तेमाल पर रोक होगी। एसडीएम ने बताया कि निषेधाज्ञा 14, 15, 16, 18, 10, 21, 22, 23, 25, 26, 27, 2रवरी व 1, 3 और 4 मार्च को सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक लागू रहेगा।ड्ढr ड्ढr राजधानी में कनकनी कटी पर पारा लुढ़काड्ढr पटना (का.सं.)। पारा डाउन ठंडा ऑन। राजधानी का पारा मंगलवार को लगभग दो डि.से. लुढ़क गया और 7.4 डि.से. पर रहा। हालांकि पछुआ हवा की रफ्तार कुछ धीमी रहने से कनकनी अपेक्षाकृत कम महसूस हुई। आसमान साफ रहने से लगभग पूरे दिन धूप खिली रही। शाम से ठंड बढ़ने लगी। बुधवार को भी पारा 8 डि.से. रहने की संभावना है। यानी अभी फिलहाल ठंड से राहत नहीं है।ड्ढr ड्ढr रेड रिबन आज पहुंचेगी पटनाड्ढr पटना (का.सं.)। रेड रिबन एक्सप्रेस बुधवार की सुबह पटना जंक् शन पहुंचेगी। यह विशेष ट्रेन एचआईवी एड्स के संबंध में जागरूकता अभियान फैलाने के लिए पूरे देश का भ्रमण करेगी। इस क्रम में यह देश के 180 स्टेशनों पर रुकेगी व करीब 27 हजार किलोमीटर की दूरी तय करेगी। बुधवार की सुबह करीब नौ बजे यह ट्रेन जंक्शन के नौ नम्बर प्लेटफार्म पर रुकेगी।ड्ढr ड्ढr अर्जी दायर कीड्ढr पटना (हि.प्र.)। सीबीआई की विशेष अदालत में चल रहे माकपा विधायक अजीत सरकार हत्याकांड मामले के आरोपित हरीश चौधरी ने अपनी नियमित जमानत की अर्जी दायर की।ड्ढr ड्ढr नहीं चढ़ सके बक्सेड्ढr पटना (का.सं.)। मंगलवार की रात सीआईएसएफ के दो जवान पटना-पलामू एक्सप्रेस में लगभग दोड्ढr दर्जन बक्स चढ़ाने के लिए जंक्शन पर भटकते रहे। लाख प्रयास के बावजूद जवान का बक्स इस ट्रेन में नहींड्ढr चढ़ सका।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें